Honor X40 GT :- Honor का नया स्मार्टफोन Honor X40 GT हुआ लांच देखे दमदार फीचर्स और कीमत। Honor का नया स्मार्टफोन Honor X40 GT गुरुवार को चीन में कंपनी ने नया फ़ोन एक इवेंट में लॉन्च कर दिया । हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 888 Processor, 50 megapixel primary rear sensor जैसे Features मिलते हैं। जानें ऑनर Honor X40 GT के Specifications
Honor X40 GT
Honor X40 GT Specifications हॉनर X40 GT स्पेसिफिकेशंस
Honor X40 GT Display हॉनर X40 GT डिस्प्ले
Honor X40 GT स्मार्टफोन में 6.81 inch FullHD+ IPS LCD display दी गई है। स्क्रीन का Refresh rate 144 Hz and touch sampling rate 480 Hz है। Smartphone Android 12 based Magic UI 6.1 के साथ आता है।
Honor का नया स्मार्टफोन Honor X40 GT हुआ लांच देखे दमदार फीचर्स और कीमत
Honor X40 GT Processor हॉनर X40 GT प्रोसेसर
डिस्प्ले पर पतले बेज़ल और होल पंच कटआउट में सेल्फी सेंसर दिया गया है। नए ऑनर हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर व 12 GB रैम दी गई है।
Honor X40 GT Storage Features X40 GT फीचर्स
स्मार्टफोन में 256GB inbuilt storage मिलती है। कंपनी का कहना है कि इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके हैंडसेट को वर्चुअली 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑनर के इस फोन में ग्राफिक्स के लिए ऑनर का GPU Turbo X दिया गया है। स्मार्टफोन में 13-लेयर VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम है।
Honor X40 GT
Honor X40 GT Camera हॉनर X40 GT कैमरा
Honor X40 GT में रियर पर triple camera setup दिया गया है। फोन में 50 megapixel rear, 2 megapixel depth and 2 megapixel macro sensor दिए गए हैं। रियर कैमरे पर एक बड़े रिंग में सेंसर, एलईडी फ्लैश व GT ब्रैंडिंग दी गई है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 256GB inbuilt storage तक का ऑप्शन मिलता है।
Honor का नया स्मार्टफोन Honor X40 GT हुआ लांच देखे दमदार फीचर्स और कीमत
Honor X40 GT Connectivity Option हॉनर X40 GT कनेक्टिविटी ऑप्शन
Honor X40 GT में Connectivity Option के लिए Honor X40 GT में 5G, Bluetooth, Wi-Fi, NFC and USB Type-C port दिया गया है। फोन में किनारे पर Fingerprint Sensor मिलता है।
Honor X40 GT Battery हॉनर X40 GT बैटरी
Honor X40 GT हैंडसेट में 4800mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Honor X40 GT
Honor X40 GT Price हॉनर X40 GT कीमत
Honor X40 GT के 8 GB RAM and 256 GB storage variant for 1999 Chinese Yuan (about Rs 22,900) में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 2 GB RAM and 256 GB storage variant 12,299 Chinese Yuan (about Rs 26,300) में मिलता है।
Honor का नया स्मार्टफोन Honor X40 GT हुआ लांच देखे दमदार फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़े :- Xiaomi के फ़ोन में iPhone 14 के फीचर्स देखिए और क्या खास कब होगा लॉन्च
Honor X40 GT Color Option हॉनर X40 GT कलर ऑप्शन
दोनों वेरियंट को चीन में Magic Knight Black, Racing Black and Titanium Empty Silver Colors में प्री-बुकिंग के लिए Honor Mall पर उपलब्ध कराया गया है। इस हैंडसेट की बिक्री इसी महीने शुरू हो जाएगी। फिलहाल ऑनर एक्स40 जीटी की ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।