Splendor की बादशाहत को खत्म करने Honda ने लाई नई पॉवरफुल बाइक, कमाल के लुक और लाजवाब फीचर्स से सबको बना रही दीवाना

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Honda Unicorn 160

Honda Unicorn 160 Bike: Splendor की बादशाहत को खत्म करने Honda ने लाई नई पॉवरफुल बाइक, कमाल के लुक और लाजवाब फीचर्स से सबको बना रही दीवाना। होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) के लेटेस्ट अपडेटेट वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि Honda ने इस मोटरसाइकिल के इंजन को न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के अंतर्गत अपडेट किया है. नए नॉर्म्स के मुताबिक, रेडी किया गया इंजन BS6 OBD2 PGM-FI जैसा है. इसके साथ ही इस बाइक में शानदार लुक के साथ जबरदस्त इंजन भी है. Honda की इस बाइक की कीमत सिर्फ 1 लाख 9 हजार 800 रुपये (एक्स-शोरूम) है. आइए जानते हैं कि Honda की इस नई बाइक की खासियत के बारे में…

यह भी पढ़े :- एडवांस फीचर्स और नई तकनीक के साथ जल्द बाजार में आ रही Bajaj की धाकड़ बाइक Bajaj Caliber

नई बाइक Honda Unicorn 160 के जबरदस्त फीचर्स

image 536

बता दें कि नए अपडेट्स के साथ आई ये बाइक को पहले से काफी बेहतर बनाती है. कंपनी ने इंजन में अपडेट के साथ इसमें कई कॉस्मेटिक परिवर्तन भी किए है. यह एक प्रीमियम 160cc की बाइक है. इस बाइक में आकर्षक हेडलैंप के साथ-साथ लंबी सिंगल पीस सीट,Muscular fuel tank और blacked out alloy wheels भी है. गौरतलब है कि Honda की ये बाइक खरीदने पर आपको 10 साल की वारंटी भी मिलेगी. ये 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्सटेंडेट वारंटी है.

यह भी पढ़े :- शानदार लुक और 30 के दमदार माइलेज के साथ सिर्फ 1 लाख में घर लाएं Maruti Suzuki Swift, जाने ऑफर

Honda Unicorn 160 ग्राउंड क्लीयरेंस और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस 187 एमएम, सीट की ऊंचाई 798 एमएम, कर्ब वेट 140 किलो और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है. इस मोटरसाइकिल में 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक और 240 मिमी फ्रंट डिस्क दिए गए हैं. इस बाइक में मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी मिलता है. इसमें थ्री-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा हुआ है. राइडिंग में ये आपको अच्छा अनुभव देगी.

Splendor की बादशाहत को खत्म करने Honda ने लाई नई पॉवरफुल बाइक, कमाल के लुक और लाजवाब फीचर्स से सबको बना रही दीवाना

image 537

नई Honda Unicorn 160 की कीमत

Honda की इस बाइक की कीमत सिर्फ 1 लाख 9 हजार 800 रुपये (एक्स-शोरूम) है. बता दे कि ये Honda Unicorn से पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 4100 रुपये महंगी है. 

यह भी पढ़े :- 5.55 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ Maruti की इस कार ने रचा इतिहास,बॉक्सी डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ Nexon-Brezza की छुट्टी

नई बाइक Honda Unicorn 160 चार कलर शेड में

जान लें कि Honda Unicorn की इस जबरदस्त बाइक को चार कलर शेड्स में लॉन्च किया गया है. इसमें आपको पर्ल इग्नियस ब्लैक, Matt Axis Gray Metallic, पर्ल सायरन ब्लू और इंपीरियल रेड मेटैलिक कलर मिल जाएगा.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)