होंडा ने भारतीय बाजार में एक नई एडवेंचर बाइक XL750 ट्रांसलैप एडवेंचर बाइक लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की अफ्रीका ट्विन जैसी दिखने वाली होंडा XL750 ट्रांसलैप बाइक है। इस बाइक को खास लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।
ये भी पढ़े – TVS रोनिन का धमाकेदार नया स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, शानदार लेटेस्ट फीचर्स, जाने क्या है कीमत
Honda XL750 Transalp: डिजाइन
XL750 ट्रांसलैप एडवेंचर सेगमेंट में एक मिड रेंज की मोटरसाइकिल है। ट्रांसलैप एक डायमंड स्टील फ्रेम पर डेवलप की गई है। बेहतर राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में शोवा 43mm के यूएसडी फोर्क और रियर में एक मोनो-शॉक सेटअप दिया गया है। बाइक 21 इंच के फ्रंट व्हील के साथ 18 इंच के रियर व्हील पर स्पोक के साथ चलती है। इसमें ढलान वाला फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, एग्जॉस्ट और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन लगाए गए हैं।
Honda XL750 Transalp: इंजन परफॉरमेंस
XL750 ट्रांसलैप में कंपनी ने 755cc का पैरलल ट्विन इंजन दिया है, जो 90bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 270 डिग्री क्रैंकशाफ्ट के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के माइलेज को बढ़ाने के लिए CRF450R और CBR1000RR-R फायरब्लेड की तरह इंजन के सिलेंडर पर निकल-सिलिकॉन कार्बाइड कोटिंग का उपयोग किया गया है। इसमें थ्रॉटल बाय वायर सिस्टम है जिसमें 5 राइडिंग मोड शामिल हैं, जिनमें से 4 में इंटीग्रेटेड व्हीली कंट्रोल के साथ इंजन पावर, इंजन ब्रेकिंग, एबीएस और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी) का कॉम्बिनेशन शामिल है।
ये भी पढ़े – दिवाली ऑफर! मात्र 21000 रूपये में घर लाये Yamaha की धांसू बाइक, किलर लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन
Honda XL750 Transalp: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 5.0-इंच टीएफटी पैनल से लैस है, जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर,RPM, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज और राइडिंग मोड सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है। बाइक में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVC) भी मिलता है, जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। यह कॉल, मैसेज और नेविगेशन के वॉइस मैनेजमेंट को अनुमति देता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें दोनों एंड पर डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
Honda XL750 Transalp: कीमत
कंपनी ने Honda XL750 ट्रांसलैप की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए रखी है। मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन रॉस व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक में अवेलेबल होगी। ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में पहली 100 यूनिट्स के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है।