Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक Honda CL500 से पर्दा उठा दिया पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू बाइकHonda की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में ईआईसीएमए में पेश किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक CL500 से पर्दा उठा दिया है. इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहतरीन एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च भी कर सकती है.
Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक Honda CL500 से पर्दा उठा दिया पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू बाइक

यह भी पढ़े : 75 हजार रूपये की Hero Splendor Plus बाइक ख़रीदे मात्र 17500 रूपये में जानिए ऑफर के बारे में
Honda CL500
आपको बता दें कि यह मोटरसाइकिल एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल के मेन फ्रेम का यूज करती है. बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसे लॉन्ग-ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया है. इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल रियर शॉक्स शामिल हैं. व्हील्स की बात करें तो इसका आगे वाला 19-इंच और पीछे का 17-इंच का व्हील्स होगा. होंडा ब्लॉक-पैटर्न टायर का यूज कर रही है. ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस मॉड्यूलेशन की सुविधा है, जो विशेष रूप से लाइट ऑफ-रोड समेत अलग तरह के रोड्स पर भी बढ़िया प्रदर्शन करेगी.
Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक Honda CL500 से पर्दा उठा दिया पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू बाइक
CL500 Mileage

Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक Honda CL500 से पर्दा उठा दिया पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू बाइक
Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक Honda CL500 से पर्दा उठा दिया पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू बाइकआपको बता दें कि इसमें टैंक पैड भी है, ताकि पैसेंजर फ्यूल टैंक को पकड़ सके. फ्यूल टैंक की बात करें तो यह 12 लीटर का है. होंडा का कहना है कि यह बाइक फुल टैंक में 300 किमी की रेंज देगी, जिसका मतलब है कि यह बाइक 25kmpl का माइलेज देगी.

CL500 Engine
Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक Honda CL500 से पर्दा उठा दिया पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू बाइक अब आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें बेहद ही दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इसके इंजन की बात करें तो यह बाइक 471cc के पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन से 46ps की पावर और 43.4nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. आपको इसमें असिस्ट/स्लिपर क्लच देखने को मिलेगा.