Pulsar की बत्ती गुल कर देंगी Honda की कंटाप लुक बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ झमाझम फीचर्स, देखे कीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Pulsar की बत्ती गुल कर देंगी Honda की कंटाप लुक बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ झमाझम फीचर्स, देखे कीमत

Pulsar की बत्ती गुल कर देंगी Honda की कंटाप लुक बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ झमाझम फीचर्स, देखे कीमत। मार्केट में हाल ही में एक धांसू बाइक लांच कर दी है जिसका नाम Honda SP 125, इसका नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसमे आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और माइलेज के साथ मार्केट में लांच किया गया है। इसे नया अपडेट यह है कि यह नये बीएस6 फेज2 मानक इंजन के साथ आता है।इसे 85,121 रुपये की कीमत पर लाया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े :- Creta की हवा टाइट कर देंगी Toyota की किलर लुक कार, शक्तिशाली इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत

Honda SP125 बाइक स्टाइलिश लुक

लुक और डिज़ाइन की बात करे तो Honda SP125 बाइक में आपको पुराना ही लुक देखने को मिला है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है।

यह भी पढ़े :- OnePlus को धूल चटा देंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, सॉलिड कैमरा क्वालिटी और लुक देख बन जायेंगे इसके दीवाने, देखे कीमत

Honda SP125 बाइक पॉवरफुल इंजन

इंजन के बारे में आपको बता दिया जाये तो Honda SP125 बाइक में आपको 10.7 bhp पावर वाला इंजन मिलता है जो 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। ARAI के अनुसार Honda SP125 का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देखने को मिल जाता है।

Honda SP125 बाइक झमाझम फीचर्स

फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Honda SP125 बाइक में आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ढेर सारी जानकारियां मिलती है। इसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे झमाझम फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Honda SP125 बाइक कलर विकल्प

कलर ऑप्शन की बात करे तो Honda SP125 बाइक में आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते गौ। इसमें क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। इसमें एक नया रंग मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जोड़ा गया है।

Honda SP125 बाइक कीमत

कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Honda SP125 बाइक को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट ‘डिस्क’ की कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है। एसपी 125 में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)