Apache को चकनाचूर कर देगा Honda SP125 का किलर लुक, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
Apache को चकनाचूर कर देगा Honda SP125 का किलर लुक, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

मार्केट में आज के समय में लोग 125 cc सेगमेंट में अधिक बाइक खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। और इस सेगमेंट में टीवीएस रेडर हाल ही में सबसे लोकप्रिय बाइक बनी हुई है और इस बाइक को टक्कर देने के लिए हौंडा ने भी अपनी दमदार बाइक न्यू Honda SP 125 को मार्केट में अपडेट कर पेश किया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है आईये जाने Honda SP 125 बाइक की खासियत के बारे में .

यह भी पढ़े – KTM को कुचल देगी Yamaha की धाकड़ बाइक, कंटाप लुक के साथ स्टेंडर्ड फीचर्स, देखे कीमत माइलेज

Honda SP 125 Bike के दमदार फीचर्स

Honda SP 125 बाइक के दमदार फीचर्स के बारे में बताये तो Honda SP 125 बाइक में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिलते है जिसमे डिजिटल टेक्नोलॉजी वाला Silent Start with ACG, Gear position Indicator, Eco Indicator, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ईंधन दक्षता सूचक यंत्र, Combi Brake System, और डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है।

Honda SP 125 Bike का पॉवरफुल इंजन

Honda SP 125 में मिलने वाले इंजन के बारे में बताये तो Honda SP 125 बाइक में आपको काफी पॉवर फुल इंजन मिलता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इसमें दमदार इंजन के तौर पर 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 10.8 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है इसमें मल्टी प्लेट वेट क्लच लगा है।

यह भी पढ़े – Innova के कारोबार पर ब्रेक लगा देगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, दनदनाते फीचर्स के साथ 26kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Honda SP 125 Bike की कीमत

नई Honda SP 125 की सस्ती कीमत के बारे में बताये तो इस बाइक की भारत में कीमत 85,131 रुपये से शुरू होती है और 89,131 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और हौंडा की इस धाकड़ बाइक के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125, बजाज प्लेटिना 100, टीवीएस रैडर 125, हीरो ग्लैमर एफआई होता है।