Honda Shine 125: नये लुक के साथ जल्द मार्केट में उतरेगी Honda Shine, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ 68 का माइलेज, हौंडा मोटर अपनी बेजोड़ मजबूती और बेहतरीन सर्विस के लिए जानी जाती है। हौंडा कंपनी ने पिछले कई दशकों से एक से बड़कर एक बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की हैं इन बाइक में हौंडा को सबसे ज्यादा कामयाबी Honda Shine से मिला है।
हौंडा कंपनी की यह दमदार बाइक पिछले कई दशको से भारतीय लोगो की पसंद है और कम्पनी ने भी अपनी इस बाइक में नए-नए बदलाव करके इसे लॉन्च किया है। हाल ही में हौंडा कम्पनी ने शाइन बाइक में कुछ बदलाओ किये हैं जो इस बाइक को और भी ज्यादा खास बनाते है।
जानिए इसके दमदार फीचर्स के बारे में (Know about its powerful features)
इंजन की बात करें, तो इस बाइक में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन अब PGM-FI HET (Honda Eco Technology) से लैस है।

जानिए इसके दमदार फीचर्स (Know its powerful features)
इसके अलावा स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। ARAI के मुताबिक, यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। डायमेंशन की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2046 mm, ऊंचाई 1116mm, चौड़ाई 737mm, व्हीलबेस 1285 mm और ग्राउंड क्लेरेंस 162 mm है। बाइक का करीब वजन 114 किलोग्राम है।

जानिए इसकी कीमत और माइलेज के बारे में (Know about its price and mileage)
शाइन की एक्स-शो रूम कीमत 79,914 रुपये से शुरू होती है। सीबी शाइन 125 का माइलेज कितना है ? एआरएआई के अनुसार सीबी शाइन का माइलेज 68.00 Km/l किमी/लीटर है।