Honda Shine के छक्के छुड़ाने आयी Hero Splendor XTEC 2.0 जहरीले लुक के साथ माइलेज भी मिल रहा है टनाटन

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

Honda Shine के छक्के छुड़ाने आयी Hero Splendor XTEC 2.0 जहरीले लुक के साथ माइलेज भी मिल रहा है टनाटन, हीरो स्प्लेंडर पहले से ही दोपहिया वाहन बाजार में राज कर रही है, और अब कंपनी ने 2024 हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 को लाकर इस धांसू बाइक की धूम को और बढ़ा दिया है. ये नई बाइक टेक्नोलॉजी के मामले में आगे है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज और फीचर्स देने का वादा करती है. तो चलिए, आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें :-लोगो के दिलों पर राज करने आई Hero Splendor XTEC 2-0 बाइक, तगड़े लुक-डिजाइन के साथ ऐसे है तगड़े फीचर्स

लुक में हुए हैं बदलाव

आधुनिक दौर को ध्यान में रखते हुए, 2024 हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 में अब आपको ह鹵वाजन की जगह LED हेडलाइट मिलती है, जो ज्यादा मॉडर्न और काफी ज्यादा रोशनी देने वाली है. ये नई हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) टेक्नोलॉजी पर आधारित है. ये नई H- शेप की LED DRL सिग्नेचर इसे और आकर्षक बनाती है. साथ ही, इस बाइक में सेगमेंट का पहला डेसीडुअस हाई-बीम पास स्विच (रॉकर) भी दिया गया है जो काफी उपयोगी है.

नए फीचर्स का तड़का

बाइक पर स्प्लेंडर + XTEC 2.0 की नई ग्राफिक्स दी गई हैं. नए फीचर के तौर पर इसमें इंजन गार्ड, स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए टाइप-ए USB पोर्ट, साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

100cc की दमदार पॉवर

2024 हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 में 100cc का इंजन है जो 8000 RPM पर 7.9 BHP की पावर और 6000 RPM पर 8.05 Nm का टॉर्क देता है. बाइक में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

यह भी पढ़ें :-Punch का सत्यानाश कर देगी Maruti Suzuki Ignis कार, सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी लल्लनटॉप

ये है कीमत

Honda Shine के छक्के छुड़ाने आयी Hero Splendor XTEC 2.0 जहरीले लुक के साथ माइलेज भी मिल रहा है टनाटन, 2024 हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 तीन रंगों – मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड में बाजार में उपलब्ध होने जा रही है. दोनों पहियों में 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 80/100-18 ट्यूबलेस टायर लगे हैं. वही ISG (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 82,911 रुपये रखी गई है.