Honda और Sony ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखाएंगे जलवा, सस्ती Electric Cars लॉन्च करने की जोरो से तैयारी में

0
680
Honda

देश में में Electric कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले सालों में इसमें बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब दो दिग्गज कंपनियां 2025 से बाजार में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें लाने वाले हैं। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां बाजार में आ रही हैं। एपल के बाद अब इसमें सोनी का नाम आ रहा है। सोनी ने इलेक्ट्रिक कार की अपनी अलग वेबसाइट बनाई हुई है। विजन 5-01 और विजन 5-02 के 2 मॉडल्स की जानकारी भी दी गई है।

Honda और Sony सस्ती Electric Cars लॉन्च करने तैयारी में

Honda Sony main

खबरों की मानें तो सोनी ग्रुप कॉर्प (Sony Group Corp) और होंडा मोटर (Honda Motor) के बीच एक जॉइन्ट वेंचर साल 2026 तक अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के पहले बैच को शुरू करने की योजना बना रहा है। सोनी होंडा मोबिलिटी (Sony Honda Mobility) के इलेक्ट्रिक वाहन एक ऑनलाइन बिक्री मॉडल के जरिए अमेरिका और यूरोप में संभावित ग्राहकों को बेची जाएगी।

यह भी पढ़े:- परिवार के लिए सबसे अच्छी साबित हुई यह 7 सीटर गाड़िया, Mahindra का रहा बोलबाला, जानें सितंबर में किन गाड़ियों का रहा दबदबा

Honda और Sony मोबिलिटी सॉल्यूशन देने की ओर

sony honda1646647578

सोनी और होंडा की तरफ से पहले भी कहा जा चुका है कि हम दोनों एक दूसरे की विशेषताओं का फायदा उठाते हुए बेहतरीन कार मोबिलिटी सॉल्यूशन देने की ओर काम कर रही हैं।सोनी और होंडा की तरफ से लॉन्च की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम सेगमेंट की होगी। माना जा रहा है कि इनकी कीमत लग्जरी कार ब्रांड्स से कम हो।

यह भी पढ़े:- RX100 के लुक में ये Electric Bike मचा रही भौकाल, लुक और फीचर्स से लूट रही महफिले, रेंज देख CT100 ने झुकाई नजरें

04economy briefing hondasony mediumSquareAt3X 1

सोनी को ईवी के अंदर सॉफ्टवेयर सिस्टम लगाने का काम सौंपा गया है और यह क्लाउड-आधारित सर्विस और इन-केबिन इंटरटेनमेंट ऑप्शंस की जिम्मेदारी को निभाएगी।सोनी लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइव क्षमताओं के लिए कई सेंसर्स पर काम करेंगी। हालांकि भारतीय ग्राहकों को ऐसी कारों के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।