HomeऑटोमोबाइलHonda ऑटोमोबाइल 2 अगस्त को सभी के सामने पेश करेगी न्यू बाइक,...

Honda ऑटोमोबाइल 2 अगस्त को सभी के सामने पेश करेगी न्यू बाइक, इस बाइक को लॉंच करने के लिए Honda करेगी बड़ी इवेंट को ऑर्गनाइज्ड

होंडा मोटरसाइकिल भारत में 2 अगस्त को एक नई बाइक को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि यह 160-180सीसी सेगमेंट की प्रीमियम कम्यूटर बाइक हो सकती है।

होंडा इस बाइक को मौजूदा ब्रांड नाम के तहत ही लाया जा सकता है और माना जा रहा है कि इसका नाम एसपी160 हो सकता है। वर्तमान में, होंडा इस सेगमेंट यूनिकॉर्न 160 तथा हॉर्नेट 2.0 की बिक्री कर रही है और नई बाइक इन दोनों के बीच रखी जायेगी।

honda hness cb350 right front three quarter11

Honda New Bike Teaser

होंडा की इस दोनों बाइक में 162सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 13.27 बीएचपी का पॉवर व 14.59 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। अनुमान है कि होंडा नई बाइक में भी समान इंजन, समान पॉवर के साथ दे सकती है। होंडा आगामी हफ्ते में नए बाइक का सिर्फ खुलासा कर सकती है, इसे कुछ हफ्तों बाद लॉन्च किया जा सकता है। वहीं हार्डवेयर को भी समान रखा जा सकता है। नई बाइक में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे मोनोशॉक दिया जा सकता है। नए बाइक में डिस्क ब्रेक स्टैण्डर्ड रूप से दिया जा सकता है। वहीं फीचर्स भी मौजूदा 160सीसी बाइक्स जैसी रखी जा सकती है। अभी तक इसके अलावा अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, इसकी अधिक जानकारी अगले हफ्ते मिल सकती है।

20211204073117 CB350

Honda new bike launch


होंडा मोटरसाइकिल के लिए यह साल अभी तक शानदार रहा है, कंपनी इस साल होंडा शाइन 100, डियो 125 तथा नई एक्टिवा, एक्टिवा 125 व ग्राजिया 125 आदि ला चुकी है। अब इस साल त्योहारी सीजन में एक नई बाइक लाने वाली है।
हर साल दोपहिया निर्माता कंपनियां त्योहारी सीजन में नए मॉडल्स लाती है ताकि इस मौके को भुना सके। ऐसे में होंडा इस साल प्रीमियम कम्यूटर बाइक लाने वाली है। हमारा अनुमान है कि इस नई बाइक की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है।
इस साल अप्रैल में कंपनी ने होंडा एसपी 125 को लॉन्च किया है। इसे 85,121 रुपये की कीमत पर लाया है। होंडा ने इस बाइक में कई अपडेट किये हैं जिसमें सबसे बड़ा अपडेट यह है कि यह नये बीएस6 फेज2 मानक इंजन के साथ आता है।

honda cb highness 350 6 740x464 1


नई होंडा एसपी 125 को 2 वैरिएंट व 5 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट ‘डिस्क’ की कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है। एसपी 125 में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है।

RELATED ARTICLES