Honda ने लॉन्च की 10 साल की वारंटी वाली बाइक, Pulser और Apache जैसी बाइक का मार्केट से करेगी सूफड़ा साफ

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Honda ने लॉन्च की 10 साल की वारंटी वाली बाइक, Pulser और Apache जैसी बाइक का मार्केट से करेगी सूफड़ा साफ

Honda ने लॉन्च की 10 साल की वारंटी वाली बाइक, Pulser और Apache जैसी बाइक का मार्केट से करेगी सूफड़ा साफ, देश में अब तक स्कूटर सेगमेंट में अपनी बादशाहत रखने वाली कंपनी होंडा ने मोटरसाइकिल बाजार पर भी अपना पूरी तरह से कब्जा जमाने की तैयारी कर ली है. 150 सेगमेंट में बजाज और टीवीएस की मोटरसाइकिलों को पटखनी देने के लिए होंडा ने एक बार फिर किसी समय में उसकी पॉपुलर रही मोटरसाइकिल Unicorn के नए अवतार को लॉन्च कर दिया है।

इस शानदार मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर 150, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और पल्सर एन150 के साथ होगा. इस मोटरसाइकिल के साथ होंडा ने अब बड़ा दांव भी खेला है. कंपनी मोटरसाइकिल पर वैसे तो 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर कर रही है लेकिन आप इसे बढ़ा कर यानि एक्सटेंडड वारंटी पैक लेकर इसे 10 साल कर सकते हैं. यानि मोटरसाइकिल पर 3+7 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है।

Honda Unicorn का दमदार शक्तिशाली इंजन

maxresdefault 2023 06 15T115851.804

होंडा यूनिकॉर्न में कंपनी ने 160 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 13 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें आपको किक स्टार्ट और सेल्फ का ऑप्‍शन मिलेगा. इसके माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि ये मोटरसाइकिल 65 प्लस की रेंज देगी।

यह भी पढ़े:- स्टाइलिश बाइक की दुनिया में Yamaha ने लाई धासु फीचर्स के साथ बेहतरीन स्टाइलिश बाइक, सड़को पर दौड़ेगी ‘सननन पिरिरिरि फुर्र’

Honda Unicorn का शानदार ब्रेकिंग सिस्टम

मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक बार फिर अपने सिग्नेचर हाईड्रॉलिक मोनोशॉक रियर में दिए हैं. वहीं फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स का इंस्तेमाल किया गया है. मोटरसाइकिल में फ्रंट ब्रेक्स डिस्क दिए गए हैं. इसमें 240 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा. वहीं रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है. अब फ्रंट डिस्क ब्रेक मोटरसाइकिल का स्टैंडर्ड फीचर है. पहले मोटरसाइकिल में ड्रम और डिस्क ब्रेक के अलग-अलग मॉडल आया करते थे. वहीं मोटरसाइकिल में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

maxresdefault 2023 06 15T115841.485

यह भी पढ़े:- TVS Apache ने फिर दिखाया अपना रौद्र अवतार, RTR 160 4V का स्पोर्टी लुक देख फैंस हुए दीवाने, फीचर्स में भी बवंडर

Honda Unicorn के मजबूत ट्यूबलेस टायर्स

मोटरसाइकिल में कंपनी ने 18 इंच के अलॉय व्हील के नए डिजाइन का सेट दिया है. इसमें फ्रंट और रियर अलग अलग साइज के ट्यूबलैस टायर्स दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में फ्रंट टायर 80/100 और रियर टायर 100/90 प्रोफाइल का दिया गया है।

Honda Unicorn के वेरिएंट और कीमत

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल का एक ही वेरिएंट अब बाजार में उतारा गया है और इसकी कीमत 1.9 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी।