Honda को मार्केट से खदेड़ने आयी Hero की लग्जरी लुक गाड़ी, रॉयल फीचर्स के साथ मिल रहा शक्तिशाली इंजन, जानिए कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Hero Passion XTEC: Honda को मार्केट से खदेड़ने आयी Hero की लग्जरी लुक गाड़ी, रॉयल फीचर्स के साथ मिल रहा शक्तिशाली इंजन, जानिए कीमत मशहूर दो पहिया वाहन कंपनी हीरो अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जिसकी लोकप्रिय बाइक Hero Passion XTEC इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है इस बाइक में दमदार इंजन के साथ में बेहतर माइलेज भी देखने को मिल रहा है इस वजह से लोग इसे अधिक पसंद कर रहे है अगर आप भी ज्यादा माइलेज वाले बाइक खरीदने का सोच रहे है तो ये Hero Passion XTEC आपके लिए बेहतर विकल्प होगा आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

Honda को मार्केट से खदेड़ने आयी Hero की लग्जरी लुक गाड़ी, रॉयल फीचर्स के साथ मिल रहा शक्तिशाली इंजन, जानिए कीमत

image 2555

यह भी पढ़े : – खोजों तो जाने: आपकी निगाहें भी है सार्क सी तेज तो ढूंढ दिखाए 3 सेकंड के भीतर सभी FET टोकन,  99% लोग ढूंढने में हुए फेल…

Hero Passion XTEC में मिल रहे रॉयल फीचर्स

Hero Passion XTEC में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे रॉयल फीचर्स मिल जाते है जिसमे आपको डिस्प्ले पर ही एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट जैसी सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने मिलते है।

image 2556

यह भी पढ़े : – Maruti अर्टिगा के मुँह पर कालिक पोतने आयी Renault की कंटाप लुक कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिल रहा शक्तिशाली इंजन, जाने कीमत

Hero Passion XTEC में मिल रहा शक्तिशाली इंजन

Hero Passion XTEC में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इस बाइक में 113.2 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो की 9 बीएचपी की शक्ति और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

image 2557

Honda को जोरदार टक्कर देने Hero ने पेश की अपनी धाकड़ बाइक, दमदार इंजन के साथ मिल रहा शानदार माइलेज, जाने कीमत

Hero Passion XTEC की कीमत सिर्फ इतनी

Hero Passion XTEC की किफायती कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत 73,452 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,977 रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) है। वही इस बाइक के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला बजाज प्लेटिना 110, होंडा सीडी 110 ड्रीम और टीवीएस रेडियॉन से है।

http://betulsamachar.com/creta-ko-dhul-chata-degi-nissan-ki-sasti-sundar-suv-luxury-look-ke-sath-damdar-engine/