Honda की ये बाइक-स्कूटर निकले Honda के लिए हुकुम का इक्का 82% लोग इन्हें ही खरीद रहे Shine की बिकी 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट नवंबर 2022 में भारत में टू-व्हीलर्स की बिक्री में 16.45 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने 12,36,190 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि एक साल पहले नवंबर में 10,61,493 यूनिट्स बिकी थी. हीरो मोटोकॉर्प नंबर-1 दोपहिया कंपनी बनी हुई है, जबकि होंडा और टीवीएस दूसरे और तीसरे नंबर पर रही हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन की बात करें तो यह हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) रही है. हालांकि होंडा के लिए भी दो बाइक और स्कूटर बिक्री में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यह Honda Activa और Honda Shine हैं.
Honda की ये बाइक-स्कूटर निकले Honda के लिए हुकुम का इक्का 82% लोग इन्हें ही खरीद रहे Shine की बिकी 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट

यह भी पढ़े : मिडिल क्लास लोगो की पहली पसंद 9 सीटर Mahindra Bolero आ रही है Thar वाले लुक के साथ, घर ले जाये Thar से आधी…
नवंबर 2022 में होंडा टू-व्हीलर्स की बिक्री 2,56,174 यूनिट्स से बढ़कर 3,53,553 यूनिट्स हो गई. कंपनी की ओलरऑल बिक्री में 38 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. होंडा एक्टिवा कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग रहा और टॉप-10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. बीते महीने एक्टिवा की 1,75,084 यूनिट्स की बिक्री हुई है. पिछले साल के मुकाबले होंडा एक्टिवा की बिक्री में 51 हजार यूनिट्स का अंतर है और इस स्कूटर ने 41 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
Honda की ये बाइक-स्कूटर निकले Honda के लिए हुकुम का इक्का 82% लोग इन्हें ही खरीद रहे Shine की बिकी 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट
दूसरे पायदान पर कंपनी की होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) बाइक है. बीते महीने इसकी बिक्री 83,622 यूनिट्स से बढ़कर 1,14,965 यूनिट्स पर पहुंच गई. इसकी बिक्री में 37.5 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. जहां होंडा की कुल बिक्री में 49.52 फीसदी हिस्सेदारी Honda Activa की, तो 32.52 फीसदी हिस्सेदारी Honda CB Shine की रही है. इस तरह 82 फीसदी की बिक्री इन्हीं दोनों वाहनों को मिल रही है.
टॉप 5 बाइक्स-स्कूटर Top 5 Bikes-Scooters

यह भी पढ़े : Mahindra Thar का डामा डोल करने आ रही है Maruti Suzuki Jimny, इन 7 फीचर्स की वजह से चार कदम आगे निकली ये SUV
Honda की ये बाइक-स्कूटर निकले Honda के लिए हुकुम का इक्का 82% लोग इन्हें ही खरीद रहे Shine की बिकी 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट होंडा की लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूनिकॉर्न रही है, नवंबर में जिसकी 28,729 यूनिट्स बिकी हैं. इसी तरह चौथे नंबर पर Honda Dio स्कूटर और पांचवें पर Honda Livo बाइक रही है. नवंबर में इनकी क्रमश: 16,102 यूनिट्स और 6,089 यूनिट्स बिकी हैं.