Honda की सिट्टी पिट्टी गुल करने आ रही Suzuki की नई Access 125, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन, रापचिक लुक से मार्केट में करेंगी धमाल। Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर Access 125 का नया वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। Suzuki Access 125 में नए कलर वेरिएंट का ऑप्शन देखने को मिल सकता है। सुजुकी Access 125 स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के कलर
कलर की बात की जाये तो Suzuki Access 125 scooter में ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर कलर के ऑप्शन देखने को मिल सकते है। सुजुकी Access 125 स्कूटर के साइड पैनल, फ्रंट फेंडर, हेडलाइट, एप्रन के चारों तरफ लाइट-ग्रीन फिनिश देखने को मिल सकती है।
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के एडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो Suzuki Access 125 स्कूटर में सुजुकी राइड कनेक्ट एडिशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्ट और sync करने का फंक्शन देखने को मिल सकते है। Suzuki Access 125 स्कूटर में राइडर स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, अनरीड SMS, स्पीड वार्निंग, फोन बैटरी जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है।
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम
Suzuki Access 125 स्कूटर में BS 6 में सामने की तरफ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम और बैक साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही Suzuki Access 125 स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर का दमदार इंजन

इंजन की बात की जाये तो Suzuki Access 125 स्कूटर में 124 CC का BS 6 इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.6 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। Suzuki Access 125 स्कूटर में इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।