Thursday, March 23, 2023

Honda की मार्केट ओवरटेक करने आ रही है Hero की स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और इंजन, शानदार माइलेज

Honda की मार्केट ओवरटेक करने आ रही है Hero की स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और इंजन, शानदार माइलेज। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जिसने अपने टू व्हीलर रेंज की के कुछ चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल को एक्सटेक अवतार के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें एक है हीरो की पसंदीदा बाइक ग्लैमर। बता दे हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) कंपनी की हाई-टेक फीचर से लैस XTEC मॉडल के साथ टॉप रेंज वाली पहली बाइक है। वही Hero Glamour XTEC की कीमत 85,918 रुपये से लेकर 90,518 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आइये जानते है इस बाइक के स्पेसिफिकेशन…..

Hero Glamour XTEC का लुक और फीचर्स

हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक के लुक को इम्प्रूव किया है। इसके साथ ही हीरो ग्लैमर एक्सटीईसी में नेविगेशन असिस्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फैंसी ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा ऐड-ऑन में LED हेडलैंप, USB चार्जिंग पोर्ट और न्यू कलर स्कीम भी शामिल है। वहीं इसमें आपको रिम टेप, ब्लू एक्सेंट और 3D ब्रांडिंग, लोगो भी कंपनी उपलब्ध कराती है। जिससे इसका डिज़ाइन और बेहतर लगने लगता है।

Honda की मार्केट ओवरटेक करने आ रही है Hero की स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और इंजन, शानदार माइलेज

image 160

यह भी पढ़े :- Maruti Eeco 7 Seater के नए मॉडल ने नए फीचर्स और लुक से जीता सबका दिल कीमत और फीचर में तो मारुती XL7 भी…

Hero Glamour XTEC का इंजन

Hero Glamour XTEC के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Hero Glamour में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है और यह इंजन 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वही आपको बता दें कि पहले इस बाइक में 70 Kmpl माइलेज मिलता था। वहीं अब इसमें 7 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज मिल जाता है।

Honda की मार्केट ओवरटेक करने आ रही है Hero की स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और इंजन, शानदार माइलेज

image 159

यह भी पढ़े :- Bike On Bike Video : बाइक पर लादकर उठा ले गए गाड़ी, वायरल वीडियो देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग

Hero Glamour XTEC की कीमत

Honda की मार्केट ओवरटेक करने आ रही है Hero की स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक, धांसू फीचर्स और इंजन, शानदार माइलेज। वही अगर जिसकी कीमत 85,918 रुपये से लेकर 90,518 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अन्य ऐड-ऑन में एक एलईडी हेडलैंप, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और नई कलर स्कीम को शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular