Honda की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार लांच हो चुकी है। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Honda ने अपनी बेहद धाकड़ बाइक CL500 से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है। हौंडा CL500 बाइक में बेहतरीन धाकड़ फीचर्स भी देखने को मिल रहे है।
हौंडा CL500 बाइक के जबरदस्त फीचर्स (Amazing Features of Honda CL500 Bike)

हौंडा CL500 बाइक एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल के मेन फ्रेम का उपयोग करती है। हौंडा बाइक के लॉन्ग-ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया है। हौंडा CL500 के फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल रियर शॉक्स दिए गए है। हौंडा CL500 बाइक के आगे वाला 19-इंच और पीछे का 17-इंच का व्हील्स दिए गए है। हौंडा CL500 बाइक में ब्लॉक-पैटर्न टायर का उपयोग किया जाता है। हौंडा CL500 बाइक में ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस मॉड्यूलेशन की सुविधा है, जो विशेष रूप से लाइट ऑफ-रोड जैसे कई बेहद दमदार फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़िए – मशहूर Mahindra Bolero पिकअप का नया धाकड़ मॉडल हुआ लॉन्च कम कीमत में मिलेंगा ज्यादा माइलेज
हौंडा CL500 बाइक का दमदार माइलेज (Powerful Mileage of Honda CL500 Bike)

हौंडा CL500 बाइक में टैंक पैड भी है, ताकि पैसेंजर फ्यूल टैंक को पकड़ा जा सके। हौंडा CL500बाइक में फ्यूल टैंक 12 लीटर का है। होंडा बाइक फुल टैंक में 300 किमी की रेंज देगी। यह बाइक 25kmpl का दमदार माइलेज देखने को मिलता है। हौंडा CL500 बाइक में ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस मॉड्यूलेशन की सुविधा है, जो विशेष रूप से लाइट ऑफ-रोड जैसे कई बेहद दमदार फीचर्स दिए गए है।
हौंडा CL500 बाइक के पॉवरफुल इंजन (Powerful Engines of Honda CL500 Bikes)

हौंडा कंपनी ने इसमें बेहद ही दमदार इंजन दिया गया है। हौंडा CL500 बाइक में 471cc के पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन से 46ps की पावर और 43.4nm का टार्क पैदा कर सकती है। हौंडा CL500बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हौंडा CL500 में असिस्ट/स्लिपर क्लच जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।