Wednesday, March 22, 2023

Honda की बेहद ट्रेडिशनल लुक बाइक की कातिलाना एंट्री से Bullet को लगा झटका जबरदस्त फीचर्स के साथ बेजोड़ मजबूती

हौंडा कंपनी ने नई बेहतरीन बाइक Honda CL500 को लांच किया है। हौंडा मोटरसाइकिल निर्माता का मकसद ऑफ-रोड डायनामिक्स वाली एक हल्की मोटरसाइकिल लॉन्च करना था। होंडा वास्तविक होंडा एक्सेसरीज की एक सीरीज पेश कर रही है जो व्यक्तित्व, व्यावहारिकता और शैली को ऊपर उठाने के लिए तैयार है। हौंडा CL500 मोटरसाइकिल में ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल के मैन फ्रेम के साथ देखने को मिलेंगे।

हौंडा CL500 बाइक का स्टाइलिश लुक (Stylish look of Honda CL500 bike)

20221108062730 CL2

हौंडा CL500 बाइक के फ्रंट में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल रियर दिए गए है। बाइक के सामने का पहिये में 19-इंच का टायर और पीछे के पहिए में 17-इंच का टायर दिया गया है। इसमें होंडा ब्लॉक-पैटर्न टायर का उपयोग किया गया है। बाइक में ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस मॉड्यूलेशन की सुविधा है, जो विशेष रूप से लाइट ऑफ-रोड फीचर दिए गए है।

ये भी पढ़िए Tata Safari ने धांसू वेरिएंट और कातिल लुक से उठाया पर्दा इसके एडवांस फीचर्स ने Fortuner को भी दी मात

हौंडा CL500 मोटरसाइकिल के स्मार्ट फीचर्स (Smart Features of Honda CL500 Motorcycle)

195914 2020 HONDA REBEL

हौंडा CL500 मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक 12 लीटर का दिया है। हौंडा मोटरसाइकिल में एलईडी लाइट्स भी मिलती हैं। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नेगेटिव एलईडी का है और होंडा इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) तकनीक भी पेश कर रही है। बाइक में हार्ड ब्रेकिंग के तहत हैजर्ड लाइट के रूप में रियर इंडिकेटर्स के साथ स्पोर्ट करती है।

हौंडा CL500 बाइक दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स (Honda CL500 bike strong engine and great features)

CL500 बाइक में 471 सीसी का पैरलल ट्विन-सिलेंडर इंजन का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 46 पीएस की शक्ति और 43.4 एनएम का टार्क पैदा करता है। बाइक में ECU को विशेष रूप से CL500 के लिए ट्यून किया गया है। हौंडा बाइक में एक्सेलेरेशन बढ़ाने के लिए लास्ट ड्राइव को छोटा कर दिया गया है। बाइक में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स भी असिस्ट/स्लिपर क्लच जैसे कई धाकड़ फीचर्स दिए गए है।

हौंडा CL500 बाइक रॉयल एनफील्ड को देंगी टक्कर (Honda CL500 bike will compete with Royal Enfield)

new project 18 1664892192

हौंडा CL500बाइक बाजार में Royal Enfield की Scram 411 को कड़ी टक्कर देगी। इस बाइक की कीमत 2.03 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। होंडा CL500 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। होंडा पहले से ही CB500F, CB500R, Rebel 500 और CB500X बेचती आ रही है। हौंडा CL500 इस सेग्मेंट में पांचवीं मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular