Thursday, March 30, 2023

Honda की बेहद स्टाइलिश लुक शानदार बाइक की दबंग एंट्री, धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ जाने कीमत

Honda की कई धाकड़ बाइक भारतीय बाजार में लांच की है। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हौंडा कंपनी ने एक धांसू बाइक से पर्दा उठा दिया है। जिसमें कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं। इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है। जो देश के युवाओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। .

Honda CL500 बाइक से हटाया पर्दा (Curtain removed from Honda CL500 bike)

small 2023 Honda CL 500 Scrambler Rear 8f033075c8

Honda ने अपनी नई बाइक CL500 से पर्दा हटा दिया है। Honda ने इस बाइक को काफी दमदार तरीके से डिजाइन किया है। इसे हाई सेट निकास कनस्तर के साथ एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। हौंडा बाइक के फ्रंट लुक काफी सिंपल डिज़ाइन दिया गया है।

ये भी पढ़िए इस धाकड़ किलर लुक इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, 600 KM की रेंज और तगड़े फीचर्स के साथ

Honda CL500 बाइक के जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन (Amazing Features and Stylish Design of Honda CL500 Bike)

honda cl500 1667911817150

Honda CL500 शानदार बाइक में एक छोटा गोल हेडलैंप और एक खुला फ्रेम के साथ एक कॉम्पैक्ट ईंधन टैंक के साथ सामने सिंपल डिज़ाइन दिया गया है। Honda CL500 बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS जैसे धाकड़ फीचर्स दिए गए है।

Honda CL500 बाइक के दमदार इंजन और शानदार माइलेज (Powerful engine and great mileage of Honda CL500 bike)

Rebel250 12

Honda CL500 धांसू बाइक में कंपनी ने काफी दमदार इंजन और पॉवरफुल इंजन दिया गया है। यह इंजन पहाड़ों पर भी आसानी से सैर करा सकता है। Honda CL500 मोटरसाइकिल में पावर देने के लिए 471cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जिसे बेहतर लो-एंड परफॉर्मेंस के लिए इसे काफी अलग डिज़ाइन में बनााया गया है। हौंडा बाइक को छह स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। Honda CL500 बाइक में 46.5bhp और 43.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट के साथ स्पोर्ट में आता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular