Friday, March 31, 2023

Honda का बेहद एडवांस फीचर्स के साथ गर्दा उड़ाने आ रहा धांसू स्कूटर, जबरदस्त लुक और लाजवाब माइलेज से बना रहा दीवाना

Honda ने कई बेहतरीन स्कूटर भारतीय बाजार में लांच किये है। भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Honda Activa 6G कंपनी का सबसे बेहतरीन स्कूटर माना जाता है। इस Honda Activa 6G स्कूटर में शानदार माईलेज के साथ ही जबरदस्त लुक्स भी देखने को मिलेगा। Honda का बेहद एडवांस फीचर्स के साथ गर्दा उड़ाने आ रहा धांसू स्कूटर, जबरदस्त लुक और लाजवाब माइलेज से बना रहा दीवाना।

Honda Activa स्कूटर का प्रीमियम लुक (Premium look of Honda Activa scooter)

20200318070523 Untitled 1

Honda Activa 6G को तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, डीलक्स और प्रीमियम लुक में देखने मो मिलेगा। Honda Activa स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरुम कीमतें 73,086 रुपए से शुरू होकर 76,587 रुपए तक जाती हैं। स्कूटर में EMI Calculator के अनुसार लगभग 10% डाउन पेमेंट और 10% बैंक ब्याज दर के साथ 3 साल की अवधि के साथ इस स्कूटर को खरीद सकते है।

ये भी पढ़िए Honda की बेहद ट्रेडिशनल लुक बाइक की कातिलाना एंट्री से Bullet को लगा झटका जबरदस्त फीचर्स के साथ बेजोड़ मजबूती

Honda Activa का मजबूत इंजन (Powerful engine of Honda Activa)

Honda Activa स्कूटर में कंपनी 110cc फैन कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन के साथ आता है। स्कूटर के इंजन 7.68 bhp की अधिकतम पावर और 8.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हौंडा एक्टिवा 6 जी मॉडल की तुलना में न्यू जेनरेशन मॉडल में एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए है।

honda activa premium edition front side view 1660799988

Honda Activa के स्टाइलिश कलर और शानदार डिज़ाइन (Stylish colors and stunning design of the Honda Activa)

नया एक्टिवा 6जी प्रीमियम लुक के साथ 3D में गोल्डन गार्निश, ब्राउन सीट और इनर पैनल तथा गोल्डन अलॉय व्हील सहित कई कॉस्मेटिक दिए गए हैं। Honda Activa में तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है, जो मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू जैसे स्टाइलिश कलर देखने को मिलेंगे।

honda activa 6g fuel lid cover22

Honda Activa के धमाकेदार फीचर्स (Exciting features of Honda Activa)

हौंडा एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्पोर्ट देखने को मिलता है। स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए सीबीएस के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह स्टील व्हील्स के साथ आता है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular