Honda का बैंड बजा देंगी Hero की चमचमाती बाइक, 68kmpl माइलेज और दमदार इंजन के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Honda का बैंड बजा देंगी Hero की चमचमाती बाइक, 68kmpl माइलेज और दमदार इंजन के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत

Honda का बैंड बजा देंगी Hero की चमचमाती बाइक, 68kmpl माइलेज और दमदार इंजन के साथ झक्कास फीचर्स, देखे कीमत, मार्केट में Hero ने दो पहिया वाहनों में जो मजबूती बनाई है वो किसी भी कंपनी ने नहीं बनाई है। Hero की Splendor आज भी कई लोगो की सबसे चहीती बाइक्स में से एक है। जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है। हीरो की बाइक्स ने लाखो दिलो पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में कुछ महीने पहले ही Hero कंपनी ने Passion का Xtec मॉडल लांच किया था। चलिए जानते है इस बाइक के बारे में।

यह भी पढ़े :- Mahindra का सत्यानाश कर देंगी Tata की सबसे धाकड़ गाडी, प्रीमियम लुक के साथ मिलेंगे दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

Hero Passion Xtec बाइक के झक्कास फीचर्स

Hero Passion Xtec बाइक में झक्कास फीचर्स देखने को मिल जाते है। Hero Passion Xtec बाइक में फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर के नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन, बैटरी प्रतिशत, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और कम ईंधन इंडिकेटर जैसे झक्कास फीचर्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े :- Creta की बैंड बजा देंगी Nissan की लक्ज़री लुक SUV, पॉवरफुल इंजन और दनदनाते फीचर्स के साथ देखे कीमत

Hero Passion Xtec बाइक का दमदार इंजन और सॉलिड माइलेज

Hero Passion Xtec बाइक के इंजन के बारे में आपको बताया जाये तो Hero कंपनी द्वारा इस बाइक में 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि BS6 के अनुरूप है। यह इंजन 9.15 पीएस @ 7500 आरपीएम की अधिकतम पावर और 9.79 न्यूटन मीटर @ 5000 आरपीएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है की यह बाइक 68 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

Hero Passion Xtec बाइक कीमत और कलर ऑप्शन

इस शानदार बाइक के कलर ऑप्शन और कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Hero Passion Xtecके ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 74,590 रुपये(एक्स-शोरूम) और डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शन में आती है। जिसमे ब्लैक विथ फाॅर्स सिल्वर, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक विथ पोलेस्टर ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे जैसे स्टाइलिश कलर देखने को मिल जाते है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)