Honda पेश कर रहीं अपनी दमदार बाइक Sp 160, मार्केट की डिमांडिंग बाइक Pulser के छुड़ायेंगी छक्के, Honda दो पहिया वाहनों के निर्माण में अपना अलग ही स्थान रखता है ऐसे में होंडा 160 सीसी की एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. Honda Sp 160 के नाम से बाजार में ये मोटरसाइकिल दिवाली पर दस्तक दे सकती है।
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. यहां तक कि इसका इंजन भी यूनिकॉर्न वाला ही होगा. हालांकि इसका डिजाइन पूरी तरह से नया होगा, साथ ही कुछ नए फीचर्स भी कंपनी इस मोटरसाइकिल में जोड़ रही है. आइये जानते है इस बारे में…..
नए शानदार डिजाइन के साथ Honda Sp 160 उतरेगी मार्केट में
लुक और डिजाइन की बात करे तो होंडा की नई बाइक यूनिकॉर्न से काफी अलग होगी. इसका फ्यूल टैंक का डिजाइन भी नया दिया गया है और ये 12 लीटर का होगा. हालांकि बाइक का वजन ज्यादा होगा और ये 141 किलोग्राम की होगी. वहीं इस बाइक में 17 इंच के व्हील दिए जाएंगे. बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा।
इस दमदार इंजन के साथ Honda Sp 160 हो जाएगी और भी ज्यादा शक्तिशाली
होंडा की इस मोटरसाइकिल में कंपनी 162.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देने जा रही है. ये इंजन 12.9 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसी के साथ ये 14 एनएम का पीक टॉर्क भी जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स देगी. इसी के साथ माना जा रहा है कि कंपनी मोटरसाइकिल के इंजन में कुछ तकनीकी बदलाव भी कर सकती है जिसके बाद इसका माइलेज बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल ये इंजन 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देता है।
Honda पेश कर रहीं अपनी दमदार बाइक Sp 160, मार्केट की डिमांडिंग बाइक Pulser के छुड़ायेंगी छक्के
यह भी पढ़े:- Royal Enfield की परेशानी बढ़ाने Honda ने लाई CB350, अब मार्केट में होगी दो दबंग गाड़ियों के बिच जंगी मुकाबला
सस्ती कीमत में Honda Sp 160 जल्द होगी लॉन्च
वहीं इसके दो वेरिएंट बाजार में कंपनी लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये 1.09 से 1.25 लाख रुपये के बीच लॉन्च की जा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत या स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. और इसका मुकाबला Pulsar से देखने को मिल सकता है।