Honda Activa Electric: ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब लोग काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं और उनकी डिमांड कर रहे हैं। अब जब लोगों की डिमांड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बढ़ रही है तो वाहन निर्माता कंपनियां कहां पीछे रह सकती हैं। वाहन निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन तैयार कर रही हैं।
देखा जाए तो ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की अच्छी खासी रेंज मौजूद हो चुकी है। हालांकि कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। जैसे इस समय तो ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी ज्यादा दबदबा है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि इसी क्रम में एक और कंपनी अपना हाथ आजमाने जा रही है। यह ओला के स्कूटर को टक्कर देग।
बात दें कि यहां पर हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम हौंडा है। जी हां हौंडा भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Honda Activa Electric Scooter
आपको बता दें कि हौंडा अपना वही स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने वाली है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। यह अपने मजबूती, इंजन पावर और माइलेज के लिए काफी पसंद किया जाता है। दरअसल हम यहां हौंडा एक्टिवा की बात कर रहे हैं। कंपनी Honda Activa को ही इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने वाली है। अब ये पहले से काफी लोकप्रिय है तो ऐसे में जाहिर है कि यह इलेक्ट्रिक वर्जन में भी काफी धमाल मचाएगी।
जानकारी के अनुसार, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल यानी की साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह कैसा होगा और कितना पसंद किया जाएगा, ये तो ये तो इसके आने के बाद पता चलेगा।