शानदार फ़ीचर्स और लुक के साथ लॉंच होगी Honda Activa 7G, एडवांस तकनीक वाले इंजन से देगी सभी को मात

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

: New Honda Activa: हौंडा कंपनी अपने बाइक और स्कूटर के लिए काफी लोकप्रिय है। इसके एक से एक बढ़कर स्कूटर मार्केट में मिल जाएंगे। लोगों को इसके टू-व्हीलर काफी पसंद आते हैं। इसी को देखते हुए हौंडा कंपनी नई बाइक और स्कूटर लॉन्च करती रहती है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि हौंडा कंपनी जल्द ही नए स्टाइलिश और धाकड़ स्कूटर को नई टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने को तैयार है। यह स्कूटर हौंडा एक्टिवा (Honda Activa) होगा। एक तरह से कहा जाए तो इसे अपग्रेड करके पेश किया जाएगा। इसे हौंडा एक्टिवा 7जी (Honda Activa 7G) कहा जाएगा।

maxresdefault 42

Honda Activa 7G की डिजाइन

Honda Activa 7G के डिजाइन और लुक की बात करें तो कंपनी इसमें कोई बदलाव नहीं करने वाली है। हालांकि इसमें फीचर्स शानदार मिलेंगे। साथ ही इसके इंजन में नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

Honda Activa 7G इजंन

इसके मौजूदा मॉडल Honda Activa 6G में आपको 109 cc और 124 cc का इंजन देखने को मिलता है। यही इंजन नई हौंडा में देखने को मिलेगा। इसके आगे और पीछे दोनों तैयार में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा। इंजन के साथ कुछ बदलाव नहीं होगा, जिससे पहले जैसा माइलेज देखने को मिलेगा। हालांकि इंजन को नई टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा रहा है, जिससे माइलेज थोड़ा और बढ़ सकता है। वैसे माइलेज की बात करें तो इसमें 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है।

activa 6g right front three quarter 1

इसे भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का क्रियादार निभाने वाली Munmun Dutta का एक एपिशोड का फ़ीस जान हो जायेंगे हैरान

Honda Activa 7G कीमत

कीमत की बात करें तो नई हौंडा एक्टिवा में 75000 से शुरू होकर 90000 रुपये तक जाती है। इस नई हौंडा एक्टिवा को 5 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसमें कई जबरदस्त फीचर्स दखने को मिलेंगे। जैसे- फ्यूल गेज, USB मोबाइल पोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और सभी बेसिक फीचर्स आदि।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)