मात्र 20 हज़ार की कम क़ीमत में घर ले जायें बिलकुल नयी कंडीशन वाली Honda Activa, जाने ऑफर डिटेल्स

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

देश में स्कूटर का चलन इतना बढ़ गया है कि लगभग हर घर में आपको स्कूटर देखने को मिल जाएंगे। क्योंकि इस स्कूटर घर में होने से लगभग सभी लोग आसानी से चलाते हैं। जिससे ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो, ट्यूशन जाना हो या फिर मार्केट जाना हो तो इसके लिए ज्यादातर लोग स्कूटर की ही सवारी करते है, जिससे भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर इसे आसानी से निकला जा सकता है। यहां पर आप के लिए मार्केट का सरताज होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को खरीदने का झमाझम ऑफर बता रहे है।

jpg 17

दरअसल हर किसी के लिए होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को खरीदने का बड़ा बजट नहीं होता है, जिससे यूज्ड स्कूटर के ऑफर पर जा सकते हैं। मार्केट में नई एक्टिवा की कीमत 70 हजार से शुरु होती हालांकि आप को यहां से आधी से भी कम कीमत में ये स्कूटर मिल रहा है।

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर का 2015 मॉडल Bikes4Sale वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत स्कूटर मालिक ने 35,000 रुपये की मांगी है, ये स्कूटर 55 हजार किलोमीटर तक चला है। जिसे खरीदने के लिए आपको फाइनेंस ऑफर भी मिल जाता है।

honda activa 6g

वही Bikes4Sale वेबसाइट पर ही होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर के 2012 मॉडल सेल हो रहा है। यहां पर इसके लिए 25,000 रुपये की मांग की गई है। ये स्कूटर 50 हजार किलोमीटर तक चला है। जिसे खरीदने के लिए आपको फाइनेंस ऑफर नहीं मिल रहा है।

कम कीमत में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) खरीदने का ये डील Bikes4Sale वेबसाइट पर लिस्ट है। जिसकी कीमत 20,000 रुपये की मांग की गई है। वही होंडा एक्टिवा का 2010 मॉडल की सेल आकर्षक कीमत सेल हो रहा है। यहां से फाइनेंस ऑफर पता कर सकते हैं।

ये भी पढें-iphone 13 की क़ीमत हुई कम, ऐसा ऑफर आज से कभी नहीं आज ही ख़रीदारी करें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Livetimes.In इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)