Sunday, June 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda Activa 125 : लाजवाब लुक और कार जैसे फीचर्स के साथ...

Honda Activa 125 : लाजवाब लुक और कार जैसे फीचर्स के साथ होंगी लॉन्च, अब चोरी करना नामुमकिन, देखे डिटेल

Honda Activa 125 : लाजवाब लुक और कार जैसे फीचर्स के साथ होंगी लॉन्च, अब चोरी करना नामुमकिन, देखे डिटेल। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) अपने पॉपुलर एक्टिवा का स्मार्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। जो हौंडा एक्टिवा का Range-topping h-smart variant है। अब, कंपनी एक्टिवा 125 का भी एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। Honda Activa 125 की तरह ही एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट में कई फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक-की दी जाएगी। आइये जानते है इस स्कूटर की डिटेल….

Honda Activa 125 के फीचर्स

Honda Activa 125 के फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें स्मार्टफाइंड फीचर,स्मार्टस्टार्ट फीचर, स्मार्टअनलॉक फीचर,स्मार्टसेफ फीचर , इलेक्ट्रॉनिक-की के अलावा एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट का इंस्ट्रूमेंट क्सल्टर रीयल-टाइम माइलेज, फ्यूल रेंज और औसत माइलेज भी बताएगा। आमतौर पर ऐसे फीचर्स कारों में देखने के लिए मिलते हैं।

Honda Activa 125 : लाजवाब लुक और कार जैसे फीचर्स के साथ होंगी लॉन्च, अब चोरी करना नामुमकिन, देखे डिटेल

Untitled 103

यह भी पढ़े :- जेब में हैं 70 हजार तो मिल जाएगी दमदार माइलेज वाली सुपर-डुपर हिट Maruti Alto 800 कार, ये रही डील

Honda Activa 125 की कीमत

Honda Activa 125 की कीमत की बात करे तो वर्तमान में Activa 125 की कीमत 77,743 रुपये (Drum) से रुपये होती है, जो 84,916 (Disc) तक जाती है। इसमें Drum Alloy Trim भी है, जिसकी कीमत 81,411 रुपये है। अब उम्मीद की जा रही है कि Activa 125 H-SMART रेंज-टॉपिंग वेरिएंट होगा, जो इसके मौजूदा Top-End Variants (Disc) पर बेस्ड होगा। और इसकी कीमत भी मौजूदा Variants से ज्यादा होगी।

RELATED ARTICLES