हिंदू धर्म में शुभ फल पाने के लिए किन पेड़-पौधों पर बांधे कालावा, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

सनातन धर्म में ज्योतिष को बहुत महत्व दिया जाता है. यह मानव जीवन से जुड़ी समस्याओं का संकेत देता है. ज्योतिष के अनुसार, कुछ खास पेड़-पौधों पर कलावा बांधने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. आइए जानते हैं कि आखिर किन पेड़-पौधों पर कलावा बांधना शुभ फलदायक माना जाता है?

यह भी पढ़े- Aaj Ka Panchang: योगिनी एकादशी और हनुमान जयंती का महासंयोग, जानिए आज का पंचांग

पेड़-पौधों और देवी-देवताओं का संबंध

सनातन धर्म में कुछ वृक्षों और पौधों का संबंध देवी-देवताओं से माना जाता है. पूजा-अर्चना के साथ ही इन महत्वपूर्ण पेड़-पौधों की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन खुशहाल रहता है. पूजा के दौरान पेड़-पौधों पर कलावा बांधने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है.

शुभ फल पाने के लिए इन पेड़-पौधों पर बांधे कलावा

आइए अब विस्तार से जानते हैं कि किन पेड़-पौधों पर कलावा बांधना शुभ माना जाता है –

1. तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, पूजा के समय इस पौधे पर कलावा बांधने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को जीवन में कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता.

2. पीपल का पेड़

धार्मिक मान्यता है कि पीपल के पेड़ की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अगर आपके करियर में तरक्की नहीं मिल रही है तो पीपल के पेड़ की पूजा करें और कलावा बांधें. ऐसा माना जाता है कि यह उपाय करने से व्यक्ति को धन लाभ और करियर में सफलता मिलती है.

3. बरगद का पेड़

ऐसा माना जाता है कि देवों के देव महादेव और ब्रह्मा जी, भगवान विष्णु बरगद के पेड़ में निवास करते हैं. इसलिए इस पेड़ की पूजा करने का विधान है. वट सावित्री व्रत के दिन विवाहित महिलाएं इस पेड़ की पूजा कर कलावा बांधती हैं. मान्यता है कि पेड़ पर कलावा बांधने से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है और पति को लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

4. शमी का पौधा

ज्योतिष के अनुसार, शमी के पेड़ की पूजा करने से कुंडली में शनि की स्थिति शुभ और मजबूत होती है. साथ ही सभी तरह की परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है. अगर आप किसी तरह के दोष से जूझ रहे हैं तो पूजा के दौरान शमी के पौधे पर कलावा बांधें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और शनि दोष और राहु दोष का प्रभाव कम होता है.