Thursday, March 30, 2023

एचएफ डीलक्स इलेक्ट्रिक से होगी पैसों की बचत, 1 Km चलने के लिए बस लगेंगे 25 पैसें

Hero HF Delux Electric New Look: आप इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर ख़रीदना चाह रहे हैं लेकिन कम बजट के कारण नहीं ले पा रहे है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को अपने ज़बरदस्त रेंज और एडवांस के लिए लोग पसंद करते है। लेकिन इतनी महंगाई में आम इंसान नहीं ले पास रहे है। इसी कारण आम लोग चाह कर भी नहीं ख़रीद पा रहे है। तो आपके लिए हम ख़ास एक तरीका बतायेंगे जिसे आप भी आपने पास पुरानी Hero HF Deluxe बाइक को आसानी से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते है।

बात कर रहे है हम एक इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्जन किट की जिसके मदद से Hero HF Deluxe बाइक को बहुत ही आसानी से इलेक्ट्रॉनिक में बदल सकते है।

अपनाये ये ट्रिक इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने के लिए (Follow this trick to convert to electric)

hero splendor electric motorcycle launch price 3

GoGoA1 कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को तैयार किया है और इसे फ़िलहाल हीरो स्पलेंडर बाइक के लिए कंपनी ने बनाया है। वहीं Hero HF Deluxe बाइक के लिए भी इस किट को कंपनी तेजी से तैयार कर रही है. कंपनी की चर्चा इस प्रोडक्ट को लेकर बहुत हो रही है। कंपनी की योजना इस किट को मार्केट में मोजूदा बाक़ी बाइक और स्कूटर के लिए भी लाने की है। इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को ऑनलाइन भी ख़रीद जा सकता है।

यह बाइक 100 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी (This bike will offer a range of 100 kms)

b847812b3b4b424c580aad4d9f1b232f

अभी इस किट को हीरो स्पलेंडर Hero Splendor के लिए कंपनी ने तैयार किया है। इसकी क़ीमत कंपनी ने 37,000 रुपए तय की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसी कीमत में Hero HF Deluxe के लिए भी इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को बाजार में उतारेगी। इसी कीमत पर कन्वर्जन किट लॉंच किया जाएगा । इस किट में कंपनी ने 50,000 रुपए कीमत का बैटरी लगाया है।

यह भी पढ़े: न्यू जनरेशन की Toyota Fortuner भौकाल रहेगा पुराना लेकिन नए होंगे फीचर्स

आप किट के साथ बैटरी भी लेते है तो इसकी कीमत 90,000 तक जा सकता है।

maxresdefault 8

लेकिन इसके बैटरी को किराए पर लेकर आप पैसे बचा सकते है। ऐसे करने से इसकी कीमत घट कर सिर्फ 35 हजार रुपए हो जाती है। GoGoA1 अपनी इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की गारंटी भी उपलब्ध करा रही है। इस इलेक्ट्रिक किट को RTO ने अपनी सहमति भी दे दी है। इसे लगाने के बाद RTO ग्रीन नंबर प्लेट देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular