TVS Raider को रगड़ने आ रही है Hero की सयानी Glamour Xtec अपने नए अवतार में, शानदार लुक और टनाटन फीचर्स देख pulsar भी पड़ी विचार में

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
TVS Raider को रगड़ने आ रही है Hero की सयानी Glamour Xtec अपने नए अवतार में, शानदार लुक और टनाटन फीचर्स देख pulsar भी पड़ी विचार में

TVS Raider को रगड़ने आ रही है Hero की सयानी Glamour Xtec अपने नए अवतार में, शानदार लुक और टनाटन फीचर्स देख pulsar भी पड़ी विचार में, हीरो मोटोकॉर्प की जबरदस्त सेगमेंट की गाड़िया मार्केट में मौजूद है हीरो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्प्लेंडर और डीलक्स आज भी लोगो के दिलो में जगह बनाई हुई है इसी तारतम्य में बात करे तो Hero की 125 cc इंजीन की सीरीज में Glamour का सिंहासन जमा हुआ है hero की 125 सीसी सेगमेंट में glamour सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

हाल ही में मिली खबर के अनुसार Hero ने अब इसे नए अपडेट के साथ और भी ज़बर्दस्त लुक में मार्केट में लाया है Glamour का नया Xtec अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसमे 125 सीसी का धांसू इंजन और फीचर्स की भरमार देखने को मिल रही है। 

Hero Glamour Xtec का इंजन पावर

Hero Glamour Xtec के तगड़े इंजन पावर की अगर हम बात करे तो इसमें bs6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है। इसका इंजन बेहतरीन माइलेज और भरपूर ताकत प्रदान करता है।

TVS Raider को रगड़ने आ रही है Hero की सयानी Glamour Xtec अपने नए अवतार में, शानदार लुक और टनाटन फीचर्स देख pulsar भी पड़ी विचार में

यह भी पढ़े:- Bajaj की चर्चित बाइक Pulser 125 का नया अवतार जल्द दिखेगा मार्केट में, नए दमदार इंजन के साथ बवाल फीचर्स, देखकर पापा की परिया…

Hero Glamour Xtec के शानदार फीचर्स

Hero Glamour Xtec में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स 125 सीसी सेगमेंट में आने वाले सभी बाइक के जैसे देखने को मिल रहे है।

Hero Glamour Xtec में इन फीचर्स से बढ़ेगी शोभा

Hero Glamour Xtec में दिए गए नए इंस्ट्रूमेंट कलस्टर की मदद से ग्राहकों को रियल टाइम माइलेज, गियर पोजिशन इंडीकेटर, इको मोड और टेको मीटर जैसी कई आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है ।साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और बैंक-एंगल सेंसर के साथ कनेक्टिविटी ऑप्शन्स इस सेगमेंट में आने वाली पहली बाइक है आजकल बहुत सी बाइक्स में देखने को मिल रहा है इस बाइक में अब ग्राहकों को LED यूनिट मिलेगी। कंपनी का दावा है कि अब पहले के मुकाबले यह एलईडी यूनिट 34 फीसदी ज्यादा बेहतर लाइट देगी। जो इसका लुक बहुत ही अट्रेक्टिव बनाने वाला है।

TVS Raider को रगड़ने आ रही है Hero की सयानी Glamour Xtec अपने नए अवतार में, शानदार लुक और टनाटन फीचर्स देख pulsar भी पड़ी विचार में

यह भी पढ़े:- 80 किमी की माइलेज वाली हीरो की चर्चित बाइक Hero Splendor का नया अवतार मात्र 11 हजार में लाये घर, जाने फाइनेंस प्लान की…

जानिए Hero Glamour Xtec की कीमत के बारे में

Hero Glamour Xtec के कीमत की जानकारी पर एक नजर डाले तो भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है। बता दें कि स्टैंडर्ड Hero Glamour (हीरो ग्लैमर) की शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 80,500 रुपये तक जाती है। यह कीमते संभावित है कीमत की अधिक और श्पष्ट जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करे।