80 किमी की माइलेज वाली हीरो की चर्चित बाइक Hero Splendor का नया अवतार मात्र 11 हजार में लाये घर, जाने फाइनेंस प्लान की डिटेल, देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जिसके पास लगभग हर सेगमेंट की बाइक और स्कूटर मौजूद हैं। इसी में से कंपनी की एक बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) जो अपने डिजाइन, माइलेज और हल्के वजन के चलते पिछले कई सालों से मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। और हर रोज मार्केट में हीरो स्प्लेंडर बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है।
Hero का Splendor Plus Black and Accent वेरिएंट अब मात्र 11 हजार देकर लाए घर
नई हीरो स्प्लेंडर में आपको नए फीचर्स और दमदार माइलेज मिलता है। अगर आपका बजट नई हीरो स्प्लेंडर खरीदने का नहीं तो फिर चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप हीरो स्प्लेंडर को पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे Hero Splendor Plus के Black and Accent वेरिएंट के इंजन माइलेज और कीमत की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे घर ले जाने का आसान फाइनेंस प्लान। जिसके जरिये आप इस बाइक को 11 हजार देकर भी खरीद सकते हैं। आइये जानते है इसके इंजन,माइलेज और कीमत की कंप्लीट डिटेल…
Splendor Plus Black and Accent की किफायती कीमत
देश की बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर को मई 2023 में 3,42,526 हजार लोगों ने खरीदा है। इसी के साथ बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक हर दिन लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है, बता दे कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एंड एसेंट वेरियंट की शुरुआती कीमत 74,801 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 89,877 रुपये तक हो जाती है।
80 किमी की माइलेज वाली हीरो की चर्चित बाइक Hero Splendor का नया अवतार मात्र 11 हजार में लाये घर, जाने फाइनेंस प्लान की डिटेल
Splendor Plus Black and Accent के दमदार इंजन और शानदार माइलेज की डिटेल
इसमें मिलने वाले इंजन की बात करे तो, हीरो स्प्लेंडर प्लस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। कंपनी इसके माइलेज को लेकर दावा करती है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल पर 80.6 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया है। Hero Splendor Plus Black and Accent के इंजन, माइलेज और कीमत की डिटेल जानने के बाद आइये जानते है इसके फाइनेंस प्लान के बारे में।
यह भी पढ़े:- Honda पेश कर रहीं अपनी दमदार बाइक Sp 160, मार्केट की डिमांडिंग बाइक Pulser के छुड़ायेंगी छक्के
80 किमी की माइलेज वाली हीरो की चर्चित बाइक Hero Splendor का नया अवतार मात्र 11 हजार में लाये घर, जाने फाइनेंस प्लान की डिटेल
Splendor Plus Black and Accent के फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी संक्षेप में
Hero Splendor Plus Black and Accent के फाइनेंस प्लान के बारे में बात करे तो, ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 11 हजार रुपये का बजट है तो इस आधार पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 77,419 रुपये का लोन जारी कर सकता है। लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको Hero Splendor Plus Black and Accent के लिए 11 हजार की Down Payment जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित समय अवधि) तक हर महीने 2,487 रुपये की EMI जमा करनी होगी। आप भी यहां बताए जा रहे आसान Finance Plan के जरिए इस बाइक को 11 हजार में खरीद सकते हैं।