Friday, March 31, 2023

2023 में Hero के Electric Scooters का रहेगा बोलबाला, Auto सेक्टर में फिर मचेगी धूम, देखिये नए फीचर्स और कीमत

Hero Upcomming Electric Scooters: 2023 में Hero के Electric Scooters का रहेगा बोलबाला, Auto सेक्टर में फिर मचेगी धूम, इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड आजकल बढ़ चढ़ कर दिख रहा है। पूरे ऑटोमोबाइल मार्केट में अब बस इलेक्ट्रिक की ही डिमांड है। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तलाश में है तो कुछ दिन और ठहर सकते हैं। क्योंकि 2023 में हीरो अपनी खतरनाक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारने वाला है। 

हीरो की फिलहाल लॉन्चिंग की बात करें तो इस वर्ष हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus और Vida V1 Pro मार्केट में काफी धूम मचाया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर ग्राहकों ने खूब जमकर प्यार लुटाया है। इन दिनों एक बार फिर से हीरो अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर चर्चा में है। इस स्कूटर को अगले साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

Hero के 2 वैरिएंट जल्द होंगे लॉन्च (2 variants of Hero will be launched soon)

maxresdefault 2022 12 23T193848.191 1

आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं Hero Electric AE-8 scooter के बारे में। सूत्रों की मानें तो हीरो अपने इस AE 8 को दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है। Hero Electric AE-8 को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कुछ लीक हुए फिचर्स की बात नीचे को गई है जो आपको बेहद पसंद आ सकती है।आइए अब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के संभावित फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

यह भी पढ़े:- Mahindra की Bolero कट्टा कही जाने वाली गाड़ी का नया वैरिएंट आया सामने, डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ है नया, देखिये

जानिए Hero की Upcomming में मिलने वाले फीचर्स (Know the features available in Hero’s Upcomming)

maxresdefault 2022 12 23T194556.901
  • रेंज 80 km/charge
  • टॉप स्पीड45 kmph
  • ब्रेक ड्रमटायर Tubeless
  • कंसोल डिजिटल
  • कीमत 70 हजार रुपए (एक्स शोरूम)

यह भी पढ़े:- बेजोड़ मजबूती और कातिलाना लुक के साथ RX 100 ने मारी रॉयल एंट्री, अमेजिंग फीचर्स और माइलेज से Hunter 350 की बुझाई बत्ती

जानिए Hero की Upcomming बाइक की कीमत के बारे में (Know about the price of Hero’s Upcomming bike)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर ग्राहकों को काफी ज्यादा उम्मीद है। इसलिए कंपनी ने इसे मार्केट में उतारने से पहले काफी तैयारीयां भी किया है। लॉन्चिग के बाद ही इसकी एक्चुअल कीमत और फीचर्स की जानकारी मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular