Hero की धांसु बाइक अब sporty लुक में, 68Kmpl के शानदार माइलेज से करेगी Honda और Bajaj का सूफड़ा साफ

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Hero की धांसु बाइक अब sporty लुक में, 68Kmpl के शानदार माइलेज से करेगी Honda और Bajaj का सूफड़ा साफ

Hero की धांसु बाइक अब sporty लुक में, 68Kmpl के शानदार माइलेज से करेगी Honda और Bajaj का सूफड़ा साफ, Hero ने भारत में अपनी दमदार Passion XTec मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत भी काफी किफायती है। Hero Passion XTec को भारत में 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक नये डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च की गई मोटरसाइकिल है।

कंपनी की कम्यूटर मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स- ड्रम और डिस्क में बेचीं जाएगी। दोनों की कीमत की बात करें तो पैशन एक्सटेक ड्रम: 74,590 रुपये और पैशन एक्सटेक डिस्क: 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की है।

New Hero Passion XTec में मिल रहा है ये दमदार इंजन

New Hero Passion XTec के इंजन की बात करे तो इसमें 110cc, सिंगल-सिलेंडर, BS6-कम्प्लायंट इंजन दिया गया है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, मोटर 7,500rpm पर 9bhp और 5,000rpm पर 9.79Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Passion XTec को i3S तकनीक से लैस है। इस तकनीक की बदौलत ये मोटरसाइकिल 68kmpl का तगड़ा माइलेज ऑफर करती है।

यह भी पढ़े:- मार्केट में चारो तरफ से वाहवाही लूट रही Bajaj CT 110X, माइलेज के मामले हो रही तारीफ, फीचर्स भी काट रहे बवाल

New Hero Passion XTec के ये फीचर्स मचाएंगे मार्केट में गदर

Passion XTec में ग्राहकों को स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी राइडर को दिखाने में सक्षम है।

यह भी पढ़े:- Hero Splendor अब मार्केट में उतरेगी 150 cc के इंजन के साथ, लुक भी होगा स्पोर्टी, फीचर्स और माइलेज में भी रहेगी No.01

New Hero Passion XTec में मिल रहा शानदार ब्रेकिंग सिस्टम

XTec में साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और एक ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ दिया गया है, साथ ही राइडर की सेफ्टी की बात करें तो इसमें डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के ऑप्शन के साथ मिलता है।