Pulser की सारी हेकड़ी निकल देगी Hero Xtreme, बमबाट फीचर्स और कतई जहर लुक के साथ Auto सेक्टर को दिखाएगी अपने नखरे

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Pulser की सारी हेकड़ी निकल देगी Hero Xtreme, बमबाट फीचर्स और कतई जहर लुक के साथ Auto सेक्टर को दिखाएगी अपने नखरे

Pulser की सारी हेकड़ी निकल देगी Hero Xtreme, बमबाट फीचर्स और कतई जहर लुक के साथ Auto सेक्टर को दिखाएगी अपने नखरे, Hero अपने नाम से ही विख्यात है और भारतीय बाजार में कम्यूटर टू व्हीलर सेगमेंट में लंबे समय से हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत बरकरार है. लेकिन अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहती है. इस क्रम में कंपनी ने पिछले कुछ समय में हार्ले डेविडसन X440 और एक्स्ट्रीम 160R 4V को लॉन्च किया है।

जबकि कंपनी के दो अन्य मॉडल्स को भी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इन्हें जयपुर में हीरो मोटोकॉर्प के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के आसपास स्पॉट किया गया है. हीरो अपने एक्सट्रीम सीरीज की Xtreme 125R को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. आइये जानते है इस बारे में….

Pulser की सारी हेकड़ी निकल देगी Hero Xtreme, बमबाट फीचर्स और कतई जहर लुक के साथ Auto सेक्टर को दिखाएगी अपने नखरे

यह भी पढ़े:- 2024 KTM 390 Duke का हुआ खुलासा, इन बड़े बदलावों के साथ उतरेगी मार्केट में, लुक में भी होगी कतई जहर

Hero Xtreme 125R लुक और डिजाइन में है कंटाप

आपको बता दे की इसमें एक इंटीग्रेटेड एच-आकार के डीआरएल, एक नया मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट ग्रैब रेल और स्प्लिट-सीट डिज़ाइन के साथ एक्सट्रीम 160 R के समान एलईडी हेडलैंप डिज़ाइन मिलेगा. इसमें हीरो ग्लैमर 125 के समान पावरट्रेन देखने को मिल सकता है।

maxresdefault 2023 08 25T145253.360

Pulser की सारी हेकड़ी निकल देगी Hero Xtreme, बमबाट फीचर्स और कतई जहर लुक के साथ Auto सेक्टर को दिखाएगी अपने नखरे

यह भी पढ़े:- Platina और Splendor को खारा पानी पिलाने आयी Honda की चकाचक Livo, डैशिंग लुक और अच्छे फीचर्स से बनेगी No.01

Hero Xtreme 125R का दमदार पावरट्रेन

ग्लैमर 125 में एक 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. हालांकि, Xtreme 125 R में इसे अधिक पॉवर और टॉर्क के लिए ट्यून किया जाएगा, जिससे इसका सीधा मुकाबला बजाज पल्सर NS125 और TVS रेडर से होगा।