New Hero Xtreme 160R 2023 : Hero Xtreme के नए स्पोर्टी लुक ने मार्केट में मचाया भौकाल, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन से Apache, Pulsar की उड़ाई नींदे हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी शानदार प्रीमियम 160cc इंजन में Xtreme 160R का अपडेट मॉडल को लांच कर दिया है। नई Hero Xtreme 160R की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये रखी है। हीरो Xtreme बाइक में शानदार प्रदर्शन के लिए काफी स्मार्ट फीचर्स के साथ रेट्रो लुक दिया गया है।
हीरो Xtreme 160R बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है

Hero Xtreme 160R बाइक के लिए री-शेप्ड सीट और एक्सटर्नल पिलर ग्रैब रेल के साथ लांच की गई हैं। Xtreme बाइक के पिछले प्रीवियस मॉडल में फिजिकल ग्रैब रेल के बजाय सीट के नीचे की जगह देखने को मिल जाती है। हीरो की Xtreme बाइक में 160cc प्रीमियम में एक उल्टा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक गियर पोजीशन इंडिकेटर, सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल जाते है। हीरो एक्सट्रीम बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक द्वारा इसमें सिंगल-चैनल एबीएस सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – माइलेज की बादशाह Bajaj की CT 125X अब नए रेट्रो लुक में, कम कीमत और तूफानी फीचर्स के सामने Hero Splendor का उड़ जाएगा चैन
हीरो Xtreme 160R बाइक में स्प्लिट-स्टाइल अलॉय व्हील्स दिए जा सकते है

नई हीरो Xtreme बाइक में सिंगल-पॉड हेडलाइट, मस्कुलर डिजाइन, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते है। हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक में सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, कलर-मैचिंग फ्रंट फेंडर और स्प्लिट-स्टाइल अलॉय व्हील्स दिए गए है। हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक के सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क वेरिएंट तीन कलर पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रेड के साथ लांच की जा सकती है। Hero Xtreme 160R बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए है।
हीरो Xtreme 160R बाइक में एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी इंजन दिया गया है

न्यू Hero Xtreme 160R बाइक में BS6 कंप्लेंट 163cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। जो 8,500 RPM पर 15 bhp और 6500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के सपोर्ट के साथ आता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता है।