जवान लड़को को स्पोर्टी लुक बाइक का चस्का लगाने आयी नई Hero Xtreme 125R, देखे ब्रांडेड फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Hero Xtreme 125R: जवान लड़को को स्पोर्टी लुक बाइक का चस्का लगाने आयी नई Hero Xtreme 125R, देखे ब्रांडेड फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन Hero मोटर्स अपनी दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जिसकी गाड़ियों को ग्राहक खूब पसंद करते है इस होड़ में हीरो मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक Hero Xtreme को स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स में अपडेट कर 125cc सेगमेंट में मार्केट में पेश कर दिया है, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़े : – Oneplus के टापरे बिकवा देंगा OPPO का चार्मिंग लुक और अट्रैक्टिव कलर वाला 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स के साथ कीमत

नई Hero Xtreme 125R के ब्रांडेड फीचर्स

नई Hero Xtreme 125R के ब्रांडेड फीचर्स की बात की जाए तो आपको इस स्पोर्टी लुक बाइक में फीचर्स के तौर पर फर्स्ट फुल एलईडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट और हज़ार्ड लाइटें दी गई हैं। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो स्पीड, टैकोमीटर फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, और ट्रिपमीटर से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले करता है। इसमें आई3एस टेक्नोलॉजी (आइड्लिंग स्टॉप सिस्टम) जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – पापा को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट होगी ये नई Rajdoot Bike, जाने धाकड़ इंजन के साथ कीमत

नई Hero Xtreme 125R का धाकड़ इंजन

नई Hero Xtreme 125R के धाकड़ इंजन की बात की जाये तो आपको इस बाइक में दमदार इंजन के तौर पर 125 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर स्प्रिंट (स्मूद पावर रिस्पांस एन्ड इंस्टेंट टॉर्क) दिया गया है जो 8250 आरपीएम पर 11.55 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है वही ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से कच्ची पक्की सड़को पर चलने में भी सक्षम है।

नई Hero Xtreme 125R का शानदार माइलेज

नई Hero Xtreme 125R के शानदार माइलेज के बारे में बात की जाए तो ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 66 केएमपीएल माइलेज देने में सक्षम है।

जवान लड़को को स्पोर्टी लुक बाइक का चस्का लगाने आयी नई Hero Xtreme 125R, देखे ब्रांडेड फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन

नई Hero Xtreme 125R की सस्ती कीमत

नई Hero Xtreme 125R की सस्ती कीमत के बारे में बात की जाए तो ये बाइक की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है और 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। और इस स्पोर्टी लुक बाइक का मुकाबला टीवीएस रेडर से होता है।