नई दिल्ली: मौजूदा समय में लोगों को ऐसी बाइक्स ज्यादा पसंद आ रही हैं, जो कीमत में किफायती आती हों, लेकिन माइलेज के मामले में शानदार हों। देखा जाए तो खासतौर पर 125 cc सेगमेंट में आने वाली बाइक्स ज्यादा पसंद आती हैं। दरअसल ये बाइक्स पावरफुल तो होती ही हैं और साथ ही माइलेज भी जबरदस्त देती हैं। इनका लुक भी काफी आकर्षक होता है।
इसे भी पढ़ें-न्यू फ़ीचर्स के साथ मार्केट में लॉंच हुई Infinix Hot 30 5g स्मार्टफ़ोन
वैसे 125 cc सेगमेंट में आने वाली बाइक्स की बात करें तो इसमें हौंडा की SP 125, हीरो की ग्लैमर और टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) काफी पसंद की जा रही हैं। वैसे TVS Raider 125 की बात करें तो यह प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ आती है।
वहीं जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि अब हीरो भी टीवीएस रेडर 125 को टक्कर देने के लिए नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हीरो अपनी इस नई बाइक की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी तस्वीरें हाल ही में इंटरनेट देखी गईं। कहा जा रहा है कि हीरो ने अपनी इस नई बाइक को काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक दिया है। यह लुक में TVS Raider 125 को टक्कर देगी।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें टीवीएस रेडर 125 जैसा पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इसके आलावा बाइक में पीछे की तरफ चौड़ा टायर दिया है। वहीं आगे की तरफ स्लिम हेडलैंप दिया है, जिससे इस बाइक का लुक स्पोर्टी नजर आएगा। इस बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर एवं एलईडी टेललैंप देखने को मिलेंगे। इसी के साथ रियर टायर हगर, एल्युमीनियम फुटरेस्ट के साथ शार्प टेल सेक्शन देखने को मिलेगा। वहीं स्पोर्ट्स बाइक्स की तरह शार्प फ्यूल टैंक और ड्यूल डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे।
मीडिया खबरों के अनुसार, हीरो अपनी इस नई बाइक को दिसंबर य जनवरी तक लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि इसे काफी कम कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह सीधे टीवीएस रेडर को टक्कर देगी।