25 हज़ार की क़ीमत में घर लायें जायें चमचमाती हुई Hero स्पलेंडर, क़ीमत इतना कम की ग्राहकों का लगा भीड़

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

हीरो मोटोकॉर्प देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हर महीने औसतन इसके 2 लाख मॉडल बिकते हैं। वही इस टॉप सेलिंग बाइक को लेकर लोगों में इतनी दीवानगी है की लो इसे यूज्ड बाइक को खरीदने में ऑफर के तलाश में रहते हैं, जिससे आप के लिए यहां पर आधी से कम कीमत में ये बाइक को खरीदने का ऑफर लाए हैं।

Hero Splendor Plus Xtec Sparkling Beta Blue

बाइक मेकर कंपनी हीरो बाजार में अपनी स्पेंडर सीरीज के तहत 5 बाइक बेचती है। इनमें स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस कैनवस, स्प्लेंडर आईस्मार्ट, सुपर स्प्लेंडर और न्यू सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं। जिससे ग्राहक अपने पंसद में घर ला सकते हैं।

वही बाजार में इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,380 रुपये से शुरु होकर जो 79,600 रुपये तक जाती है, लेकिन कम बजट में ये बाइक कई लोग घर नही ला पाते हैं, जिससे आप को आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मार्केट में अच्छी कॉडिशन के साथ सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

splendor plus xtec 1 1

2016 मॉडल यूज्ड हीरो स्प्लेंडर प्लस कीमत 27,000 रुपये

ग्राहकों अच्छी कॉडिशन में यूज्ड हीरो स्प्लेंडर प्लस का ऑफर में DROOM वेबसाइट पर लिस्ट है, यहां पर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का 2016 मॉडल यहां पोस्ट किया गया है। यह बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और इसकी कंडीशन अच्छी है। बाइक मालिक ने इस बाइक की 27 हजार रुपये कीमत मांगी है।

2016 मॉडल यूज्ड हीरो स्प्लेंडर प्लस कीमत 32,000 रुपये

वही ग्राहकों को यूज्ड हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) को सिर्फ 32,000 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, बता दें किक BIKEDEKHO वेबसाइट पर यूज्ड हीरो स्प्लेंडर प्लसबाइक का 2017 मॉडल यहां पोस्ट किया गया है। यह बाइक दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और इसकी कंडीशन अच्छी है। यहां पर आप को फाइनेंस प्लान भी देखने को मिल जाता है।

hero splendor plus black purple 1

ये भी पढ़ें-सिर्फ़ 5 लाख रुपये में आती है यह धकड़ SUV Hyundai Exter, फ़ीचर्स के साथ साथ रेंज में भी बढ़िया

वही फेसबुक मार्केटप्लेस पर 20,000 रुपए में नई जैसी फर्स्ट ऑनर स्प्लेंडर सेल हो रही है। जिससे आप भी आपने यहां पर फिल्टर को लगाकर बाइक को खऱीदने का ऑफर देख सकते हैं। बता दें कि फेसबुक मार्केटप्लेस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यहां पर पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री दोनों की जा सकती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)