भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने 2023 EICMA शो, मिलान में अपने नए स्कूटर से पर्दा उठाया। ये नई स्कूटर परीक्षण चरण के बाद जल्द ही उत्पादन में आ जाएगा। कंपनी ने Hero Xoom 125R से उठा पर्दा उठाया है। टीज़र में देखे गए स्कूटर का लुक ज़ूम 125 के पेटेंट जैसा दिखता है। । नया Xoom 125R अपने सेगमेंट में अधिक परफॉरमेंस के साथ जबरदस्त फीचर्स और तकनीक प्रदान करता है। कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के अनुमानित फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़े – TVS की सोने की लंका में आग लगाने आयी Bajaj की नयी Pulser, भौकाली रूप में इंजन भी है दमदार, जानिए कीमत
Hero Xoom 125R: डिजाइन
पोस्टर में स्कूटर के एलईडी हेडलाइट और एलईडी इन्डिकेटर को देखा जा सकता है। एलईडी हेडलाइट्स काफी चिकनी हैं और उनमें अधिक आकर्षक डीआरएल हस्ताक्षर हैं। नया हीरो ज़म 125R में 14 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे इससे पहले कई 14 इंच व्हील्स वाले ज़ूम मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान किया जा चुका है। मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। कंपनी का कहना है कि Xoom 125R का डिजाइन बाज की उड़ान से प्रेरित हैं।
ये भी पढ़े – मार्केट में बवाल मचा रही RX 100 के लुक जैसी New Electric Bike, डैशिंग लुक और फीचर्स देख सलामी देंगी RX 100
Hero Xoom 125R: इंजन परफॉरमेंस
हीरो का नया स्कूटर 125सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस होगा। ब्रांड के पास इस लाइनअप में फिलहाल सिर्फ एक ही स्कूटर है, जो Liquid Cooled इंजन के साथ आता है। हीरो जूम 125R को पावर देने के लिए नया 125 सीसी इंजन दिया जाएगा। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन मौजूदा Xoom 110 जैसा हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इंजन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी तक नहीं घोषित की गई है। मान जा रहा है की कंपनी के ये नई पेशकश भारतीय बाजार में पहले से मौजूद TVS NTorq 125 और Aprilia SR125 जैसे स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटरों को टक्कर दे सकती है।