HomeऑटोमोबाइलHero मार्केट में उतार रहा 100cc की passion plus माइलेज जानकर होश...

Hero मार्केट में उतार रहा 100cc की passion plus माइलेज जानकर होश उड़ जायेगे

passion Plus Launch: Hero मार्केट में उतार रहा 100cc की passion plus माइलेज जानकर होश उड़ जायेगे हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motorcorp) सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों में से एक है. भारत में हर महीने इस कंपनी की लाखों बाइक्स खरीदी जाती हैं. सबसे ज्यादा बिक्री हीरो की किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की होती है. इसमें हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor), हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और हीरो पैशन (Hero Passion) कुछ पॉपुलर नाम हैं. कुछ समय पहले ही होंडा ने स्प्लेंडर की टक्कर पर नई 100cc शाइन बाइक (Honda Shine 100) लॉन्च की थी. अब इस बाइक की टक्कर पर हीरो भी एक और 100सीसी बाइक लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को पैशन प्लस (Hero Passion Plus) नाम दिया जाएगा.

यहाँ भी पढ़े- मात्र 20,000 रुपये में मिल रही Honda की चमचमाती शानदार स्कूटर Honda Activa , जल्दी करे कही हाथ से न…

बेहतर स्टाइलिंग और फीचर्स मिल सकते हैं

image 88

आपको बता दें कि हीरो पैशन प्लस नाम से पहले भी एक बाइक बेची जाती थी, जिसे 2019 में बंद कर दिया गया था. फिलहाल मार्केट में हीरो पैशन और हीरो पैशन प्रो नाम की 110cc बाइक बिक रही हैं. नई हीरो पैशन प्लस लॉन्च होने के बाद ग्राहकों के पास मार्केट में एक और 100cc किफायती ऑप्शन जुड़ जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो यह बाइक डीलरशिप पर भी पहुंचने शुरू हो गई है. इसके साथ ही अब हीरो के पास 100सीसी सेगमेंट में कुल 3 मॉडल्स हो जाएंगे, जिनमें हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस शामिल है. हालांकि पैशन प्लस में ग्राहकों को बाकी दोनों बाइक्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्टाइलिंग और फीचर्स मिल सकते हैं.

यह भी पढ़े- 14 हजार रूपये से भी कम में घर ले जाओ ऑल न्यू कंडीशन Second Hand Hero HF Deluxe शानदार 70KMPL के…

Hero Passion 100cc का दमदार इंजन

image 90

हीरो पैशन प्लस हीरो की प्रैक्टिकल लाइन का नया फ्लैगशिप होने की संभावना है. पैशन प्लस में स्प्लेंडर की तरह 97.2cc इंजन दिया जाएगा, जो 7.91 bhp और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इंस्ट्रूमेंटेशन और फीचर लिस्ट स्टैंडर्ड पैशन 110 के समान होने की संभावना है. इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्वायरिश LCD डिस्प्ले, और एनालॉग स्पीडोमीटर होगा. यह डिस्प्ले ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और बहुत कुछ दिखाएगा. 

Hero Passion 100cc का माइलेज

image 91

इसमें हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक भी दी जाएगी. फ्यूल इकॉनमी हीरो पैशन प्लस जैसी होने की संभावना है. अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है लेकिन यह 60+ किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments