Hero Xtreme 160R: Hero की झन्नाटेदार बाइक Hero Xtreme 160R, स्टाइलिश लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Bajaj और TVS का करेगी सूपड़ा साफ़ हीरो मोटोकॉर्प ने बहुप्रतीक्षित हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बुधवार को लॉन्च कर दी. इसे भारतीय बाजार में 1.27 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. 2023 Hero Xtreme 160R को 160cc सेगमेंट की सबसे तेज और हल्की बाइक माना जा रहा है. भारत के बाजार में इसकी टक्कर TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar NS160 जैसी कारों से होगी.
यह भी पढ़ें :- Rekha : दो बार शादी रचाने के बाद आज भी अकेली है रेखा, नहीं मिला सच्चा प्यार, जानिए एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी कुछ…
Hero Xtreme 160R का पॉवरफुल इंजन और ट्रांसमिशन

नया Xtreme 160R 4V एक नए 163.2cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन से पावर्ड है जो 8500rpm पर 16.9PS और 6600rpm पर 14.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. मोटरसाइकिल को बॉक्स टाइप स्विंग आर्म के साथ ट्यूबलर अंडरबोन डायमंड टाइप फ्रेम पर बनाया गया है. 2V इंजन वाला पिछला मॉडल 15.2PS और 14Nm का टार्क जेनेरेट करता था.
यह भी पढ़ें :- Neena Gupta : क्रिकेटर को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं नीना,प्रेग्नेंट ही छोड़ गया था बॉयफ्रेंड, फिर बिन ब्याही बनी माँ, बेहद…
Hero की झन्नाटेदार बाइक Hero Xtreme 160R, स्टाइलिश लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Bajaj और TVS का करेगी सूपड़ा साफ़
Hero Xtreme 160R डिस्क ब्रेक हैं और सिंगल चैनल ABS के साथ

मोटरसाइकिल वर्तमान मॉडल में पारंपरिक टेलीस्कोपिक यूनिट्स के मुकाबले अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ आती है. रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट मिलता है. ब्रेकिंग के लिए, 2023 Hero Xtreme 160R 4V में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक हैं और सिंगल चैनल ABS स्टैण्डर्ड है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है.
Hero Xtreme 160R के नए स्मार्ट फीचर्स

2023 Hero Xtreme 160R में 17-इंच अलॉय व्हील्स पर क्रमशः 100/80 और 130/70 सेक्शन फ्रंट और रियर टायर्स लगे हैं. मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 795mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है. मोटरसाइकिल एलसीडी कंसोल के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. इसे अब पिछले मॉडल में सिंगल पीस यूनिट के बजाय स्पोर्टियर, स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है. बाइक रिडिजाइन किए गए स्विचगियर के साथ भी आती है.
Hero की झन्नाटेदार बाइक Hero Xtreme 160R, स्टाइलिश लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ Bajaj और TVS का करेगी सूपड़ा साफ़
Hero Xtreme 160R की कीमत और वेरिएंट्स

आप नई मोटरसाइकिल को ऑनलाइन या ऑथराइज्ड हीरो डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं, जबकि डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. 2023 Hero Xtreme 160R 4V 3 वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में उपलब्ध है – जिनकी कीमत क्रमशः 1,27,300 रुपये, 1,32,800 रुपये और 1,36,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है.