Hero के नए वेरिएंट और प्रीमियम फीचर्स ने बनाया दीवाना, सिंगल चार्ज में 165KM की रेंज और शानदार लुक के साथ, कीमत भी बस इतनी। हीरो मोटोकॉर्प ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए सब-ब्रांड Vida के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट से मार्केट में एंट्री की है। उनके लाइन-अप में इस समय सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 प्रो को लांच किया है। हीरो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते है।
हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है

हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फॉलो-मी होम हैडलैंप्स, फाइंड-मी लाइट्स, LED लाइटिंग और भी बहुत सारे फीचर्स शामिल किये गए है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े अंडर-सीट स्टोरेज के कारण Vida V1 काफी प्रैक्टिकल देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही हीरो Vida स्कूटर में राइडर के लिए 7-इंच की TFT स्क्रीन है जो स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़िए – Toyota की सबसे बेस्ट Innova Hycross आ रही नए बेहतरीन लुक में, जबरदस्त माइलेज और दमदार इंजन के साथ फीचर्स की भरमार
हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लिम्प होम सेफ्टी फीचर दिया है
Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस देखने को मिल जाता है। इसके अलावा हीरो Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी एक लिम्प होम सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। जो स्कूटर के टॉप स्पीड को 110 किमी प्रति घंटे तक सीमित दी गई है। और स्कूटर लगभग डेड बैटरी पर भी 8 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है।

हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार रेंज देखने को मिल जाती है
हीरो V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरिएंट में 165 Km की रेंज देखने को मिलती है। हीरो V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 143 KM की रेंज दी गई है। स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है जो स्कूटर के साथ आता Vida V1 Pro 3.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। जबकि V1 Plus वैरिएंट 40 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकंड का समय लगता है। हीरो के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
ये भी पढ़िए – Mahindra की सबसे पॉपुलर नई Scorpio आ रही नए अवतार में, लग्जरी फीचर्स और शानदार माइलेज से Auto सेक्टर पर करेंगी राज

हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
हीरो कंपनी Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट्स Vida Plus और हीरो Vida Pro के साथ लांच किया गया है। हीरो Vida V1 प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही हीरो Vida V1 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये रखी गई है। हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का Ola S1 Pro, बजाज चेतक और टीवीएस iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला देखने को मिल जाता है।