Hero के इस स्कूटर ने छुड़ाए Activa के पसीने, खरीदने के लिए ग्राहकों की हो रही तगड़ी डिमांड, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स पर लट्टू हुए लोग

0
327
Hero के इस स्कूटर ने छुड़ाए Activa के पसीने, खरीदने के लिए ग्राहकों की हो रही तगड़ी डिमांड, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स पर लट्टू हुए लोग

Hero के इस स्कूटर ने छुड़ाए Activa के पसीने, खरीदने के लिए ग्राहकों की हो रही तगड़ी डिमांड, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स पर लट्टू हुए लोग। हीरो सपनी नई होंडा डेस्टिनी 125 को नए अवतार में लांच करने की तैयारी कर रहा है। हौंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। हीरो के एक स्कूटर ने बिक्री में रिकॉर्ड बना डाला है। हीरो मोटोकॉर्प के डेस्टिनी 125 में नए अपडेटेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन और शानदार माइलेज देखने को मिलते है।

हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में शानदार लुक

maxresdefault 2023 03 26T132351.254

लुक की बात की जाये तो Hero Destini 125 स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रॉलिक डैम्पर्स के साथ 90/100-10 टायर और 130mm ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। Hero Destini125 स्कूटर में बेहतरीन लुक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़िए – नए डैशिंग लुक में आ रही Honda की नई Shine 100CC, तगड़े फीचर्स उड़ा देंगे Splendor के होश, कम कीमत में जबरदस्त माइलेज से…

हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर के एडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो Hero Destini 125 स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, क्रोम मिरर, क्रोम मफलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रोम हैंडलबार एंड, डिजी-एनालॉग क्लस्टर, स्टाइलिश टेल लैंप, एलिगेंट मेटल बॉडी, फ्रंट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी, रेट्रो फ्रंट डिजाइन, सीट बैकरेस्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है।

हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर का डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात की जाये तो Hero Destini 125 scooter की लंबाई 1809 मिमी, चौड़ाई 729mm , ऊंचाई 1154 mm, सैडल ऊंचाई 778 mm, व्हीलबेस 1245 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm देखने को मिल सकता है। हीरो Destini 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है।

हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर के कलर

कलर की बात करे तो Hero Destini 125 स्कूटर में नेक्सस ब्लू, मैट ब्लैक, नोबल रेड, ब्राउन, मैट रे सिल्वर, पैंथर ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है।

maxresdefault 2023 03 26T132359.494

हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर का दमदार इंजन

इंजन की बात की जाये तो Hero Destini 125 स्कूटर में 124.6cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Hero Destini 125 scooter में सेल्फ-स्टार्ट या किक-स्टार्ट से शुरू किया जा सकता है।

ये भी पढ़िए – TATA की नई Blackbird आ रही किलर लुक में सबकी नींदे उड़ाने, बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन और धुआँधार रफ़्तार से Creta को…

हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर की कीमत

कीमत की बात की जाये तो Hero Destini 125 स्कूटर के STD ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 71,608 रुपये में, Destini LX ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 77,218 रुपये में और हीरो Destini XTEC ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट 83,808 रुपये देखने को मिल सकती है।