Hero जल्द दिखायेगा अपना करिश्मा, जल्द मार्केट में लाने जा रही Karizma XMR, पहली झलक देख ही लोग हो जायेगे लट्टू, भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। वो कहते हैं न समय के साथ बदलाव जरूरी होता है तो ऐसा ही कुछ वाहन निर्माता कंपनी हीरो करने जा रही है वो अपनी सबसे मशहूर बाइक Hero Karizma को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को बिल्कुल नए अंदाज में तैयार कर डीलरशिप में शोकेस किया है। इसकी तस्वीर भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। अब जल्द ही कंपनी Karizma को लेकर आने वाली है।
Karizma XMR इस दमदार इंजन के साथ लेगी मार्केट में इंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Karizma XMR 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। अभी तक कंपनी की ओर से अभी इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े:- Royal Enfield की इस दमदार बाइक ने Bullet कम की बादशाहत, कम कीमत में फीचर्स की है भरमार, माइलेज भी मस्त
Karizma XMR के डिजाइन और फीचर्स के बारे में
स्टाइलिंग की बात करें तो इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी दमदार है। Karizma Z\XMR में स्लीक हेडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, टू-पीस सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शन मिलता है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की संभावना है। Karizma XMR में अलॉय व्हील्स के साथ इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी मिलेगा। इसके फ्रंट में अपसाइड – डाउन फोर्क के बजाय इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है।

जानिए Hero Karizma की शुरुआत से लेकर अभी तक के मार्केट के बारे में
Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया गया था इसके बाद इसे 2006 में वापस से अपडेट किया गया था। वहीं समय के साथ आगे बढ़ते हुए वाहन निर्माता कंपनी ने 2007 में Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था। साल 2019 में इसके मांग में कटौती के कारण इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अपने सेगमेंट में सबसे मशहूर बाइक में से एक है।