हाथ से ना गवायें ऑफर, आधे क़ीमत में घर ले जायें चमचमाती Hero HF Deluxe, जाने क्या है कारण

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

मौजूदा समय में यूं तो मार्केट बाइक के मामले में काफी भरा पड़ा है। ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर हर प्राइस सेगमेंट में एक जबरदस्त बाइक मिल रही है। लेकिन देखा जाये तो बढ़ती महंगाई के बीच लोग नई बाइक को खरीदने का प्लान करते हैं लेकिन जब इनकी कीमत और माइलेज के बारे में जानतें ही पीछे हट जाते है ऐसे में आप के लिए यहाँ पर कम कीमत में हीरो मोकॉर्प की बाइक खरीदने का ऑफर लाए हैं। जिससे आप भारी बचत कर सकते हैं।

maxresdefault 52 1

बाइक सेगमेंट में तो कई बाइक मेकर कंपनी है, लेकिन हीरो कंपनी की बाइक का तो कोई जबाब नहीं है, कंपनी के पोर्टफोलियो में धांसू बाइकें शामिल है, जिससे इन बाइक को यूज्ड बाइक खरीदने की होड़ सी लगी रहती है, जिससे आप भी खास सेलिंग कर सकते हैं।

Hero स्प्लेंडर प्लस कीमत 20 हजार रुपये

सेकेंड हैंड हीरो स्प्लेंडर (Second Hand Hero Splendor Plus) को carandbike.com वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, बाइक के साथ में लिस्ट की गई जानकारी ये बाइक सिर्फ 4 हजार किमी चली है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये है। इसे फर्स्ट ऑनर द्वारा बेचा जा रहा है।

ग्राहक इस बाइक को खरीदने के लिए carandbike.com वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसमें ओरिजनल दस्तावेजों के साथ इंश्योरेंस की कॉपी तथा दूसरी एसेसरीज मिलेंगी।

100719458

Hero एफ डीलेक्स कीमत 30 हजार रुपये

कम कीमत में carandbike.com वेबसाइट पर हीरो एफ डीलेक्स को लिस्ट किया गया है, जिसका मॉडल 2016 का है, यहां पर ये बाइक 40 हजार किलोमीटर तक चली है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये है। इसे फर्स्ट ऑनर द्वारा बेचा जा रहा है।

Hero एफ डीलेक्स कीमत 35 हजार रुपए

ग्राहकों के लिए हीरो एफ डीलेक्स का 2018 यूज्ड बाइक मॉ़डल लिस्ट किया गया है, यह बाइक अब तक सिर्फ 10 हजार किमी ही चली है। इसके ड्रम ब्रेक वाले अलॉय व्हील्स में आती है। वही सेकेंड हैंड हीरो एच एफ डीलक्स की लोकेशन इंदौर है। बाइक मालिक ने हीरो एफ डीलेक्स कीमत 35 हजार रुपए लगाई है।

ये भी पढ़ें-Ola इलेक्ट्रिक के लिए संकट का विषय Ipo की तैयारी में जुटी Ola अधिकारियों ने Ola से तोड़ा रिश्ता, जाने क्या था वजह

सबसे पहले www.carandbike.com पर जाए। यहां पर मनचाही बाइक का नाम सर्च करें, इसके बाद में यहां आपसे यूज्ड बाइक ( Used Bike ) की प्राइस रेंज भी पूछी जाएगी। अपने बजट के अनुसार एक बाइक खोजें जब बाइक की लिस्ट दिखाई देगी तो अपनी पसंद की बाइक का चयन करने आप विक्रेता से संपर्क करके बाइक खरीद सकते हैं।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)