Wednesday, March 22, 2023

Hero HF Deluxe शानदार बाइक घर लाइए मात्र 4,999 रुपये में, माइलेज में लाजवाब और तगड़े फीचर्स के साथ

Hero HF Deluxe शानदार बाइक मात्र 4,999 रुपये में घर लेकर आये। अगर बजट छोटा है और किफायती के साथ दमदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। भारत की चहेती दो-पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भारत में छोटे बजट वाली कई मोटरसाइकिलें बेच रही है जिनमें सबसे सस्ती Hero HF Deluxe बाइक है। Hero HF Deluxe बाइक धाकड़ माइलेज के साथ आती है। जो मिडिल क्लास के लिए सबसे अच्छा अवसर बन जाता है।

Hero HF Deluxe सस्ते दामों में खरीदे (Buy Hero HF Deluxe at affordable prices)

WhatsApp Image 2022 11 06 at 1.28.28 PM 1200x675 1

Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 63,699 रुपये रखी है जिसे 4,999 रुपये में भी घर ला सकते हैं। डाउन पेमेंट के बाद 9.7 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 साल के लिए EMI पर ये बाइक मिलेगी जिसकी मासिक किश्त 5,065 रुपये होगी। ग्राहक को कुल 3,081 रुपये ब्याज के देने होंगे। इसके बाद ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से मंथली इंस्टॉलमेंट को 2 साल या तीन साल तक बढ़ा सकता है। जिसमें किश्त और भी आसान हो जाएगी। जिससे बाइक की ब्याज राशि कुछ ज्यादा चुकानी पड़ सकती है।

ये भी पढ़िए Honda की बेहद स्टाइलिश लुक शानदार बाइक की दबंग एंट्री, धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ जाने कीमत

Hero HF Deluxe बाइक का दमदार इंजन (Hero HF Deluxe bike engine)

Hero HF Deluxe में BS6 मानकों वाला 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। बाइक का ये इंजन 8000 rpm पर 8.24 bhp ताकत और 5000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क बनाता है। हीरो कंपनी ने बाइक के इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन स्पोर्ट के साथ देखने को मिलता है।

a6b604deac

Hero HF Deluxe का शानदार माइलेज (Excellent Mileage of Hero HF Deluxe)

इस हीरो मोटरसाइकिल को एक लीटर पेट्रोल में 83 किमी तक का माइलेज देखने को मिलता है। Hero HF Deluxe बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 52,700 रुपये है जो ऑल Fi-i3S के लिए 63,400 रुपये तक जाती है। Hero HF Deluxe बाइक के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 53,700 रुपये रखी गई है।

20141220141620 bike 82

Hero HF Deluxe बाइक के स्टाइलिश कलर (Hero HF Deluxe Bike Stylish Colors)

Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल में सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 61,900 रुपये है जो ब्लैक वेरिएंट मॉडल के लिए 62,500 रुपये तक हो सकती है। हीरो HF डीलक्स के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिला है, वहीं इसका पिछला हिस्सा रियर स्वंग आर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है।

20141220142023 bike 363

Hero HF Deluxe मोटरसाइकिल के धमाकेदार फीचर्स (Amazing Features of Hero HF Deluxe Motorcycle)

Hero HF Deluxe बाइक के अगले पहिये को 130 मिमी ड्रम ब्रेक और पिछले पहिये में भी 130 मिमी ड्रम ब्रेक देखने को मिलते है। हीरो बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस यानी कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular