देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero HF Deluxe घर ले जाये 5 हजार रूपये से भी कम दे कर, माइलेज और लुक में देगी Bajaj CT110 को टक्कर होली से ठीक पहले हीरो मोटोकॉर्प अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक (best selling motorcycle) पर शानदार ऑफर दे रही है। कंपनी अपनी Hero HF Deluxe पर लो-डाउनपेमेंट का ऑप्शन दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इसे महज 4,999 रुपये की लोडाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर (Hero Motocorp Offer) सीमित समय के लिए है। इसके अलावा ऑफर फायदा उठाने के लिए के डीलरशिप पर जाकर आप एक बार जरूर पता लगा लें।
देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero HF Deluxe घर ले जाये 5 हजार रूपये से भी कम दे कर, माइलेज और लुक में देगी Bajaj CT110 को टक्कर

यह भी पढ़े : Hero की स्प्लेंडर प्लस ख़रीदे मात्र 27 हजार रूपये में, देगी जबरदस्त माइलेज के साथ Platina को टक्कर
कंपनी की तरफ से इस पर Low Cost EMI का भी विकल्प दिया जा रहा है। बता दें कि Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) के बाद यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। Hero Splendor को पिछले महीने 2,25,382 ग्राहकों ने खरीदा था। यह पिछले महीने देश की बेस्ट सेलिंग बाइक थी। हीरो स्पलेंडर के बाद Hero HF Deluxe देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी, जिसे 1,34,860 ग्राहकों ने खरीदा था। भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में हीरो एचएफ डीलक्स और Honda CB Shine में कड़ा मुकाबला रहता है।
देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero HF Deluxe घर ले जाये 5 हजार रूपये से भी कम दे कर, माइलेज और लुक में देगी Bajaj CT110 को टक्कर

किफायती बाइक में होती है तगड़ी बचत There is huge savings in economical bikes
दावे के मुताबिक हीरो एचएफ डीलक्स में 83 kmpl का शानदार माइलेज मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।
कितनी दमदार है बाइक? How strong is the bike?
इसमें पावर के लिए 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero HF Deluxe घर ले जाये 5 हजार रूपये से भी कम दे कर, माइलेज और लुक में देगी Bajaj CT110 को टक्कर
हीरो एचएफ डीलक्स के सभी वैरिएंट्स की कीमत
ड्रम किक स्टार्ट | 54,650 रुपये |
ड्रम सेल्फ स्टार्ट | 62,270 रुपये |
i3S ड्रम सेल्फ स्टार्ट | 63,770 रुपये |
ड्रम सेल्फ स्टार्ट | 63,040 रुपये |
सस्पेंशन और ब्रेक Suspension & Brakes
इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर और रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें CBS फीचर मिलता है।