BAJAJ Platina की होशियारी निकालने आयी Hero की ये धाकड़ बाइक, देखे दमदार इंजन और कीमत

By Rishabh Meena

Published on:

Follow Us

BAJAJ Platina की होशियारी निकालने आयी Hero की ये धाकड़ बाइक, देखे दमदार इंजन और कीमत। आजकल हर कोई किसी न किसी गाड़ी को खरीदने की सोच रहा है. इसी बीच हीरो मोटोकॉर्प अपने HF डीलक्स ग्राहकों के लिए कुछ खास पेश कर रही है. आइए आपको बताते हैं इस गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी, जैसे इसमें कौन-कौन से फीचर्स जोड़े गए हैं, आपको इस गाड़ी के बारे में और भी ज्यादा जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़े : – Waste Material Business: सड़क छाप से करोड़पति बना देंगा ये कबाड़ का बिजनेस, जाने पूरी डिटेल्स…

हीरो HF डीलक्स की ताजा खूबियां

हीरो का ये लोकप्रिय मॉडल भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने हाल ही में 2023 HF डीलक्स को नए अवतार में पेश किया है. नई HF डीलक्स में काफी सारे ग्राफिक्स थीम देखने को मिलते हैं. बाइक के विजुअल अपील को और भी बेहतर बनाने के लिए नए स्पोर्टी ग्राफिक का इस्तेमाल किया गया है. हेडलैंप cowl, फ्यूल टैंक साइड पैनल और सीट पैनल के अंदर नए स्ट्राइप्स ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़े : – iphone को आँख दिखाने आया Samsung का कंटाप लुक स्मार्टफोन, देखे फीचर्स के साथ कैमरा क्वालिटी…

दमदार इंजन वाली गाड़ी

किसी भी गाड़ी को पसंद करने के पीछे एक ही कारण होता है उसका इंजन और परफॉर्मेंस. अगर हीरो HF डीलक्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको 97 सीसी का एयरपास्ट 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 8000 rpm पर 8.24bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसे फोर स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है.

नए जमाने की टेक्नोलॉजी से लैस

आज के जमाने में गाड़ी के फीचर्स भी काफी मायने रखते हैं. नई 2024 हीरो HF डीलक्स में 97 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयरपास्ट इंजन दिया गया है जो BS6 स्टेज 2 नॉर्म्स को पूरा करता है. इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एयर सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी माइलेज और परफॉर्मेंस काफी शानदार है.

किफायती कीमत

हीरो HF डीलक्स को कंपनी ने दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. बेस मॉडल की किक स्टार्ट वैरिएंट की शोरूम कीमत 60,000 रुपये है और सेल्फ स्टार्ट मॉडल की शोरूम कीमत 66,485 रुपये है. इस नई बाइक को आपको चार कलर ऑप्शन – Nection Blue, Candy Blazing Red, Black Heavy Grey और Sparkling Black के साथ दिया जाता है.