Hero और TVS को चकनाचूर करने आ रही Honda की Sporty लुक में X-Blade, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचाएंगी तहलका

0
240
Hero और TVS को चकनाचूर करने आ रही Honda की Sporty लुक में X-Blade, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचाएंगी तहलका

New Honda X-Blade 2023 : Hero और TVS को चकनाचूर करने आ रही Honda की Sporty लुक में X-Blade, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचाएंगी तहलका। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी अपनी धाकड़ बाइक 160cc X-Blade बाइक का BS6 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। Honda X-Blade बाइक को दो वेरियंट सिंगल डिस्क और डबल डिस्क में पेश किया गया है। Honda X-Blade में दमदार इंजन के साथ शानदार मेलगे देखने को मिलेगा।

नई हौंडा एक्स-ब्लेड बाइक का स्पोर्टी लुक

maxresdefault 2023 03 25T124951.942

लुक की बात की जाये तो हौंडा X-Blade 2023 बाइक में रोबो-फेस एलईडी हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, ड्यूल आउटलेट मफलर, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प ऐज साइड कवर्स, ब्लैक फ्रंट फॉर्क कवर, हगर फेंडर्स, एलईडी टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसी खूबिया देखने को मिलेंगी।

ये भी पढ़िए – Bajaj की नई Platina 110 के चार्मिंग लुक ने मार्केट में मचाया बवाल, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ ज्यादा के माइलेज से Splendor को पिलाया…

नई हौंडा एक्स-ब्लेड बाइक का स्टाइलिश डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात की जाये तो Honda X-Blade बाइक में अपडेटेड एक्स-ब्लेड एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। Honda X-Blade के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। Honda X-Blade के ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220मिमी डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130मिमी ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। Honda X-Blade बाइक की सीट 582 मिमी लंबी है, जबकि बाइक की सीट उचाई 795 मिमी देखने को मिलती है। Honda X-Blade की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12 लीटर मिलेंगी।

हौंडा एक्स-ब्लेड बाइक के जबरदस्त फीचर्स

maxresdefault 2023 03 25T124916.968

फीचर्स की बात की जाये तो Honda X-Blade के फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन के अलावा लिंक टाइप गियर शिफ्टर लॉन्ग सीट, डिजिटल मीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर, अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर,डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है।

ये भी पढ़िए – Tata और Mahindra को मार्केट से खदेड़ने आ रही Maruti की नई Fronx, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन से मचाएंगी तहलका

नई हौंडा एक्स-ब्लेड बाइक का दमदार इंजन

इंजन की बात की जाये तो Honda X-Blade बाइक में 162.71 सीसी का PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ BS6 कम्प्लायंट इंजन को शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 14.7 न्यूटन मीटर के टार्क के साथ 8000 आरपीएम पर 14 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। Honda X-Blade बाइक के इस इंजन में 5-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।