Honda SP160 की बिक्री कम करने आई Hero की नई बाइक, लक्ज़री फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
Honda SP160 की बिक्री कम करने आई Hero की नई बाइक, लक्ज़री फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से तरक्की कर रहा है. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां कई तरह की दमदार बाइक्स बाजार में पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में Hero कंपनी ने हाल ही में अपनी धांसू Hero Passion XTEC बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. ये बाइक मिड-रेंज सेगमेंट में मौजूद दूसरी बाइक्स के मुकाबले काफी बेहतरीन ऑप्शन है। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े – KTM के छक्के छुड़ाने आ गई Yamaha की झक्कास बाइक, लक्जरी फीचर्स और मजबूत इंजन के साथ देखिए कीमत

Hero Passion XTEC की अमेजिंग फ़ीचर

Hero Passion XTEC बाइक के फीचर्स के बारे में बताये तो इसमें आपको एस एम एस अलर्ट ,कॉल अलर्ट जैसी सुविधा आपको इस बाइक में बताई गई है, इस बाइक में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन फंक्शन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे एक्ट्रा फंक्शन आपको देखने को मिल जाता है।

Hero Passion XTEC के इंजन के बारे में जानिए

Hero Passion XTEC बाइक में दी जाने वाले इंजन के बारे में बताये तो इसमें आपको काफी मिल जाता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में काफी बढ़िया है। वही इस बाइक में 113.2सीसी इंजन दिया गया है जो की 9 बीएचपी की शक्ति और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े – हसीनाओ के दिलों पर राज करने आया Realme का 5G स्मार्टफोन, HD फोटू क्वालिटी और दमदार फीचर्स के साथ देखिए कीमत

Hero Passion XTEC की कीमत

Hero Passion XTEC की कीमत के बारे में जानकारी दे तो Hero Passion XTEC डिस्क की कीमत 85,438 रुपए , मार्किट में मुकाबला तो Honda SP160 से है। हीरो पैशन बाइक एक ऐसा साधन है जो की मार्किट में कम और किफायती दामों में मिल रही है, इस से अच्छा अगर आप टू विलर लेना चाहते है तो Hero Passion XTEC आप खरीद सकते है।अगर हम माइलेज के बारे में बात करे तो हमें यह बाइक 56.6 km का माइलेज दी है.