KTM को इतराना भुला देंगी Hero की ये किलर बाइक, रापचिक लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखे कीमत

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
KTM को इतराना भुला देंगी Hero की ये किलर बाइक, रापचिक लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखे कीमत

Hero Karizma XMR: KTM को इतराना भुला देंगी Hero की ये किलर बाइक, रापचिक लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखे कीमत। आजकल मार्केट में हर कोई स्पोर्ट्स बाइक का दीवाना है हर कोई चाहता है कि उसके पास एक स्पोर्ट्स बाइक हो। अगर आप भी एक अच्छी और शक्तिशाली इंजन वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो हाल ही में Hero ने अपनी Karizma का नया मॉडल रखा गया है जिसका नाम Hero Karizma XMR रखा गया है। इसे हाल ही में कुछ दिन पहले ही लांच किया गया है। चलिए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी…

यह भी पढ़े – Mahindra की बादशाहत ख़त्म कर देगी Toyota की प्रीमियम SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखिए कीमत

देखे नई Hero Karizma XMR का लुक और डिज़ाइन

Hero Karizma XMR के लुक और डिज़ाइन में काफी बदलाव देखने को मिल रहाहै। इसमें आपको नए LED हेडलाइट्स के साथ में मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया जाता है जो इसे काफी आकर्षक बना रहा है। इसके अलावा इसमें LED टर्न सिंग्नल, ब्रेक & टेल लाइट देखने को मिल जाता है।

Hero Karizma XMR का इंजन पावर

Hero Karizma XMR के इंजन और परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दे तो इसमें 210cc का BS-6 अपडेटेड इंजन देखने को मिल जाता है जो कि 25.15 bhp @ 9250 rpm की मैक्सिमम पावर और 20.4 Nm @ 7250 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 39kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़े – Nexon की डिमांड कम कर देंगी Hyundai की दमदार कार, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त, देखिये कीमत

Hero Karizma XMR में मिलते है आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स

Hero Karizma XMR में आपको पूर्ण रूप से आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ़्यूल गॉज, Call/SMS अलर्ट, साइड स्टैंड अलर्ट, टैकोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, USB Charging Port, GPS & Navigation जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

देखे Hero Karizma XMR की कीमत और कलर ऑप्शन

Hero Karizma XMR की कीमत और कलर ऑप्शन के बारे में बताये तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹ 1,79,900 एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसे आप आसानी से EMI पर भी खरीद सकते है। इसमें आपको तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जो क्रमशः Iconic Yellow, Turbo Red और Matte Phantom Black है। मार्केट में इसका मुकाबला TVS Apache, Bajaj Pulsar, KTM, DUKE से होता है।