HDFC बैंक खाताधारक हो जाए सतर्क! 13 जुलाई को इतने घंटे तक बंद रहेगी HDFC बैंक की सर्विसेज!

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
HDFC बैंक खाताधारक हो जाए सतर्क! 13 जुलाई को इतने घंटे तक बंद रहेगी HDFC बैंक की सर्विसेज!

HDFC बैंक खाताधारक हो जाए सतर्क! 13 जुलाई को इतने घंटे तक बंद रहेगी HDFC बैंक की सर्विसेज!, HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. बैंक ने ईमेल के जरिए ग्राहकों को बताया है कि 13 जुलाई, शनिवार को सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते कुछ सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. इनमें मुख्य तौर पर HDFC Bank मोबाइल बैंकिंग और NetBanking जैसी ऑनलाइन सर्विसेज शामिल हैं.

ये भी पढ़े- PNB Personal Loan: पंजाब नेशनल बैंक का धमाका! मिनटों में मिलेगा 6 लाख तक का लोन, जानिए कैसे?

कब बंद रहेंगी HDFC बैंक की सर्विसेज?

13 जुलाई 2024 को सुबह 3:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक HDFC बैंक की कई सेवाएं बंद रहेंगी. यानी करीब 13 घंटे तक ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे.

बैंक ने ईमेल में बताया है कि अपग्रेडेशन का काम इसलिए शनिवार को किया जा रहा है क्योंकि यह दूसरा शनिवार है और आमतौर पर उस दिन बैंक बंद रहता है. इससे ग्राहकों को कम परेशानी होगी. बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे जरूरी बैंकिंग कार्य पहले ही निपटा लें.

कौन सी सर्विसेज नहीं करेंगी काम?

HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 13 जुलाई को NetBanking और MobileBanking ऐप पर निचे दी गई सर्विसेज काम नहीं करेंगी:

ये भी पढ़े- नए LIC Jeevan Pragati Plan में 200 रुपये प्रतिदिन जमा कर पाएं 28 लाख का रिटर्न!

  • बैंक अकाउंट से जुड़े लेनदेन
  • कैश जमा करना
  • फंड ट्रांसफर करने की सर्विसेज (IMPS, NEFT, RTGS)
  • बैंक पासबुक डाउनलोड करना
  • बाहरी व्यापारियों को पेमेंट करना
  • तुरंत खाता खोलना
  • UPI पेमेंट (यह सर्विस पहले भी मेंटीनेंस के चलते बंद थी)

क्या डेबिट/क्रेडिट कार्ड काम करेंगे?

13 जुलाई को होने वाले सिस्टम अपग्रेडेशन के दौरान HDFC बैंक डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट की जा सकेगी. हालांकि, ये कार्ड किसी दूसरे बैंक (HDFC बैंक के अलावा) के पेमेंट गेटवे पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए काम नहीं करेंगी.

UPI ट्रांजेक्शन पर SMS अलर्ट की नई लिमिट क्या है?

HDFC बैंक के ग्राहकों को अब सिर्फ 100 रुपये से ऊपर के पेमेंट (धन भेजने/भुगतान करने पर) और 500 रुपये से ऊपर के प्राप्त भुगतान पर ही SMS अपडेट मिलेंगे.